किडनी (Kidney Health) शरीर का एक अहम अंग हैं, जो शरीर से गंदगी को बाहर निकालने और खून को साफ करने के साथ अन्य कामकाज में मदद करता है. हालांकि इसमें जब किसी प्रकार की (Sign Of Kidney Problems) समस्या होती है, तो इसके लक्षण शरीर कुछ हिस्सों में दर्द के रूप में महसूस हो सकते हैं. इसपर आपको तुरंत ध्यान देना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

दरअसल, किडनी की बीमारी में शरीर के इन हिस्सों में भयंकर (Pain) दर्द होता है, ऐसे में अगर आपको दर्द लगातार महसूस हो रहा है तो तुरंत किसी हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लें, ताकि समय पर इलाज किया जा (Kidney Damage Symptoms) सके और बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सके..

कमर दर्द 
किडनी की समस्या में दर्द पीठ के निचले हिस्से में महसूस होता है, यह पीठ के निचले हिस्से में, पसलियों के नीचे होता है, जहां किडनी होती है. बता दें कि किडनी में सूजन या कोई समस्या हो तो यह दर्द बहुत गंभीर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: 5 तरह की मछलियां, जिन्हें खाने से घोड़े जैसा तेज दौड़ता है दिमाग, बढ़ता है Brain Power

कमर के साइड में
अगर किडनी में सूजन या पथरी की समस्या है तो इस स्थिति में साइड में दर्द महसूस हो सकता है. आमतौर पर यह दर्द शरीर के दोनों तरफ पसलियों के आसपास फैलता है. गंभीर मामलों में यह दर्द शरीर के एक से ज्यादा हिस्सों में फैल सकता है.

पेट में दर्द
किडनी की समस्या में पेट में दर्द भी हो सकता है. अगर किडनी की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है या उसमें सूजन होती है, तो ऐसी स्थिति में पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह दर्द कई बार किडनी फेलियर का भी संकेत हो सकता है.

अंडकोष में दर्द की समस्या
इसके अलावा अगर किडनी में पथरी है, तो दर्द कभी-कभी अंडकोष क्षेत्र तक फैल जाता है और यह दर्द बहुत तीव्र होता है, खासकर से तब, जब पथरी मूत्र मार्ग से होकर गुजरती है. यह दर्द और भी गंभीर हो जाता है.

जांघ में दर्द
वहीं किडनी की समस्याओं के कारण दर्द जांघों तक फैल सकता है और यह दर्द खास तौर पर पथरी या संक्रमण के कारण होता है, जिसका सीधा मतलब है कि किडनी में पथरी है, तो दर्द जांघ क्षेत्र सहित शरीर के निचले हिस्से तक फैल सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
suddenly feel pain in these places of body sign of kidney damaged health tips kidney kharab hone ke lakshan in hindi
Short Title
शरीर में इन 5 जगहों पर होता है दर्द? समझ लें किडनी हो चुकी है खराब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Signs Of Kidney Damage
Caption

Signs Of Kidney Damage

Date updated
Date published
Home Title

Sign Of Kidney Damage: शरीर में इन 5 जगहों पर होता है दर्द? समझ लें किडनी हो चुकी है खराब, तुरंत दें ध्यान 

Word Count
439
Author Type
Author