हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली (Diwali 2024) आज पूरे देश में मनाया जा रहा है, दीपक की रोशनी, मिठाई और पटाखों का आनंद इस त्योहार को खास (Diwali Celebration) बनाता है.  लेकिन, आपको बता दें कि दिवाली के दिन (Effects Of Diwali Crackers) जलाए जाने वाले पटाखों से निकलने वाला धुआं आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. यह न केवल फेफड़ों के लिए हानिकारक है बल्कि आंखों के लिए भी बेहद (Firecracker Injury To Eye) खतरनाक हो सकता है. दिवाली पर पटाखों से निकलने वाले धुएं की वजह से आपको आंखों से जुड़ी इन गंभीर (Diwali Eye Care Tips) समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है...
 
पटाखों के धुएं से आंखों को हो सकते हैं ये नुकसान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान आतिशबाजी की वजह से पैदा हुआ प्रदूषण आंखों की सेहत को कई बड़े नुकसान पहुंचाता है और इससे आंखों में जलन, इंफेक्शन, दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं. दरअसल, पटाखों से निकलने वाला धुआं कई हानिकारक रसायन छोड़ता है जो आंखों काफी नुकसान पहुंचाता है. 

- पटाखों से निकलने वाले धुएं में लेड और बेरियम जैसे हानिकारक तत्व होते हैं और यह आंखों में एलर्जी का कारण बनकर कॉर्निया को नुकसान पहुंचाते हैं.  

- लंबे समय तक पटाखों के धुएं के संपर्क में रहने से आंखों में सूखेपन की समस्या हो सकती है और इससे आंखों में दर्द और देखने में कठिनाई हो सकती है.

- पटाखों को बेहद नजदीक या हाथ पर रखकर जलाने से पटाखों से निकली चिंगारी, मलबा या विस्फोट आंखों में जलन या चोट का कारण बन सकता है. 

- आतिशबाजी से आंखों के पीछे मौजूद रेटिना को भी गंभीर नुकसान हो सकता है, रेटिना की चोटें लंबे समय तक दृष्टि संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं.

- इसके अलावा जो बच्चे पटाखों के धुएं के सीधे संपर्क में आते हैं, उन्हें अस्थायी रूप से अंधापन और रोशनी के प्रति संवेदनशीलता की समस्या हो सकती है.

- प्रदूषित हवा में कंजंक्टिवाइटिसयानी (आंखों का संक्रमण) का खतरा भी बढ़ा सकता है और इससे आंखों से पानी बहने, लालिमा, जलन और सूजन जैसी समस्या हो सकती है. 

- इतना ही नहीं इससे आंखों में गंभीर दीर्घकालिक समस्याएं जैसे रतौंधी, मोतियाबिंद के पैदा हो सकती है, जो समय के साथ नजर को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाती है. 

पटाखों के धुएं से कैसे करें बचाव

आंखों में धुंआ चला जाए तो हाथों से रगड़ने की भूल न करें, ऐसी स्थिति में केमिकल आपकी आंखों में पहुंचकर जलन और आंखों से पानी बहने का कारण बन सकता है. आंखों को बचाने के लिए घर से बाहर निकलने पर सुरक्षा के लिए चश्मा पहनें, इससे आपको आंखों को धुएं, धूल के कणों से बचाए रखने में मदद मिलेगी. 

इसके अलावा आंखों के धुएं के संपर्क में आने पर उन्हें तुरंत साफ पानी से धोएं, इससे आंखों में गए धूल और धुएं के कण साफ होकर बाहर निकल जाएंगे और आपको जलन या खुजली की समस्या से राहत मिलेगी. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
safety tips for your eyes during diwali celebration smoke from bursting crackers cause eye problems safety
Short Title
आंखों के लिए खतरनाक है पटाखों का धुआं, हो सकती हैं ये 5 बड़ी समस्याएं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali Eye Care Tips
Caption

Diwali Eye Care Tips

Date updated
Date published
Home Title

आंखों के लिए खतरनाक है पटाखों से निकलने वाला धुआं, हो सकती हैं ये 5 बड़ी समस्याएं 

Word Count
532
Author Type
Author