सर्दियों के (Winter Health) मौसम अक्सर लोग बीमारियों से घिर जाते हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे सर्दियों (Winter Health Tips) के मौसम में आपको सर्दी-जुकाम जैसी कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं शहद की, जिसमें लहसुन (Honey Garlic Remedy) मिलाकर खाना सेहत के लिए वरदान साबित होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में... 

क्या हैं शहद-लहसुन के फायदे
शहद और लहसुन दोनों ही नेचुरल एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो इम्युनिटी को बढ़ाते हैं और बीमारियों से लड़ने में भी मदद करते हैं. वहीं लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक कंपाउंड बैक्टीरिया, वायरस और फंगस को मारने में असरदार होता है. इसके अलावा शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो घाव भरने और इन्फेक्शन को रोकने में मदद करते हैं. 

यह भी पढ़ें: कमजोरी, सांस फूलने की समस्या हो रही है महसूस? कहीं आपके शरीर में तो नहीं इस Vitamin की कमी

सर्दियों में कितना फायदेमंद है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन नामक तत्व खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने, खून के थक्कों को बनने से रोकने और यहां तक कि कैंसर से लड़ने में भी मदद करता है. यह तापमान में गिरावट के साथ आने वाली परेशानियों से निपटने में मदद करता है. 

वहीं शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंजाइम्स और न्यूट्रिएंट्स जैसे आयरन, जिंक और कैल्शियम होते इन पोषक तत्वों से न सिर्फ वजन कम करने में मदद करती हैं, बल्कि एनर्जी भी बढ़ती है और कोलेस्ट्रॉल समेत कई गंभीर बीमारियों को कंट्रोल में रखती हैं. 

यह भी पढ़ें: Anjeer Water: रातभर भिगोकर सुबह पिंए अंजीर का पानी, गिनते रह जाएंगे इसके फायदे

कैसे करें इसका सेवन?
लहसुन और शहद के मिले-जुले फायदे कई बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकते हैं. हालांकि इसके सेवन का सही तरीका आपको पता होना चाहिए. इसके लिए रात को सोने से पहले एक-दो लहसुन की कलियों को छीलकर पीस लें और फिर इसे 1 या 2 चम्मच शुद्ध शहद में मिलाकर एक कांच के जार में रख दें. इसे आप सुबह खाली पेट खा सकते हैं या फिर आप चाहें तो इसे गुनगुने पानी के साथ भी ले सकते हैं. बता दें कि इसका कम से कम एक महीने तक नियमित रूप से करने से आपको फर्क नजर आएगा.. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
right way to consume garlic soaked in honey benefits why garlic honey considered a healt superfood in winter health tips
Short Title
शहद में मिलाकर खाएं ये एक मसाला, सर्दी-जुकाम समेत इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Honey Garlic Remedy
Caption

Honey Garlic Remedy

Date updated
Date published
Home Title

Home Remedy: शहद में मिलाकर खाएं ये एक मसाला, सर्दी-जुकाम समेत कई गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Word Count
450
Author Type
Author