अक्सर सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस वक्त मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत को दिल से संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के बेड पर बेसुध लेटी हुई राखी सावंत (Rakhi Sawant Health) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सारे टेस्ट करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि राखी के गर्भाशय में एक ट्यूमर (Tumors In The Uterus) है, जिसे डॉक्‍टर्स ने कैंसर की जांच के लिए भेजा है. हालांकि जब तक रिपोर्ट न आ जाए तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है...

गर्भाशय में ट्यूमर 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते कुछ समय में महिलाओं में ये समस्या तेजी से बढ‍ती दिख रही है. रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि भारत में कुल कैंसर मरीजों का एक तिहाई हिस्सा गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित है. 30 से 45 साल की उम्र की महिलाओं में इसका खतरा ज्यादा होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी एचपीवी (ह्यूमन पौपीलोमा वायरस) से फैलती है और अगर सही समय पर सही इलाज से इस वायरस को खत्म न किया जाए तो यह गर्भाशय के कैंसर का कारण भी बन सकता है.

इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स महिलाओं को 30 साल के बाद एचपीवी की जांच नियमित रूप से करवाने की सलाह देते हैं. बता दें कि कैंसर से बचाव के लिए बनाया गया टीका लगवाने से भी इस से काफी हद तक बचा जा सकता है. 

क्या हो सकता है इसके पीछे का कारण

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे का बिल्कुल सही कारण क्या है ये पता लगाना मुश्किल है. लेकिन, कई मामलों माहवारी के समय होने वाला इंफेक्शन इसका कारण बनता है. अक्सर महिलाएं इस समय साफ सफाई का ध्यान नहीं रखती हैं. इसके अलावा सैनटरी पैड का प्रयोग बढ़ा है लेकिन एक ही पैड का लंबे समय तक इस्तेमाल भी खतरनाक हो सकता है. वहीं कुछ दवाओं का नियमित इस्तेमाल भी इसका एक कारण हो सकता है.

जान लें इसके लक्षण

  • पेट में दर्द
  • थकान और कमजोरी होना
  • पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द
  • मोनोपाज के बाद अचानक ब्लीडिंग होना
  • यूरिन के साथ खून आने की समस्या
  • यूरिन पर बिल्कुल नियंत्रण न कर पाना
  • मल त्याग के समय दर्द 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rakhi sawant has tumour in uterus doctors suspect cancer former husband ritesh raj revealed health update
Short Title
एक्स हसबैंड रितेश ने बताया इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं राखी सावंत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राखी सावंत
Caption

राखी सावंत

Date updated
Date published
Home Title

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं राखी सावंत, एक्स हसबैंड रितेश का खुलासा, कैंसर का हो सकता है खतरा

Word Count
438
Author Type
Author