डीएनए हिंदी: असल में कुछ परिस्थितियों में हाइपरटेंशन के मरीज रक्‍तदान करने से मना किया जाता है लेकिन अगर आपका बीपी कंट्रोल है तो आप रक्‍तदान कर सकते हैं. 

हाई ब्लड प्रेशर में ब्‍लड वेसेल्‍स से जब रक्‍त गुजरता है तो उसकी शक्ति‍ नार्मल से बहुत ज्‍यादा होती है. इसलिए इसके मरीज को बेहद सतर्कता रखनी होती है. ब्‍लड सर्कुलेशन अगर मरीज का सही है और ब्‍लड गाढ़ा नहीं है तो हाइपरटेंशन का मरीज भी रक्‍त दान कर सकता है, लेकिन उससे पहले कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Blood Thinners की नहीं पड़ेगी जरूरत, खून पतला कर हार्ट अटैक-हाई बीपी से बचा लेंगी ये नेचुरल चीजें  

इतना रहे बीपी तो कर सकते हैं रक्‍तदान
हाइपरटेंशन के मरीज को ब्लड डोनेट करने से पहले अपना ब्लड प्रेशर चेक कराना चाहिए. यदि ये नार्मल है तो आप रक्‍तदान कर सकते हैं. रक्त दान करते समय आपका बीपी 180 सिस्टोलिक और 100 डायस्टोलिक होना चाहिए. 

अगर आप बीपी की दवा लेते हैं तो भी आप ब्‍लड डोनेट कर सकते हैं. बशर्ते दवाओं के कोई साइड इफेक्ट्स न हों. 
हाइपरटेंशन के अलावा अगर आपको डायबिटीज या कोलेस्‍ट्रॉल है तो आपको रक्‍तदान नहीं करना चाहिए. 

रक्त दान से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • खाली पेट या तनाव में न रहें. 
  • ब्‍लड डोनेट करेन से पहले पानी पीएं और केला खा लें.
  • पर्याप्त नींद जरूर लें
  • स्वस्थ खाना खाएं
  • पर्याप्त पानी पीएं

यह भी पढ़ें: Cancer Warning: इस तरह खाई सब्ज़ी तो पेट के कैंसर का ख़तरा 50% बढ़ जाएगा - रिपोर्ट 

ब्लड डोनेट के बाद इन बातों का रखें ध्यान-

  • रक्त दान से पहले और बाद में पानी या जूस जरूर लें.
  • आयरन और पोटेशियम से भरपूर चीजों का सेवन करें.
  • भारी चीज उठाने और एक्सरसाइज करने का काम न करें. 
  • कमजोरी महसूस होने पर आराम करें
  • 56 दिनों बाद ही दोबारा ब्लड डोनेट करें.

 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Patients of high blood pressure drink water-juice, eat banana and avoid stress before donating blood.
Short Title
हाई बीपी वाले भी कर सकते हैं ब्‍लड डोनेट, इन बातों को ध्‍यान में रखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हाई बीपी वाले भी कर सकते हैं ब्‍लड डोनेट, इन बातों को ध्‍यान में रखें
Caption

हाई बीपी वाले भी कर सकते हैं ब्‍लड डोनेट, इन बातों को ध्‍यान में रखें

Date updated
Date published
Home Title

High Blood Pressure के मरीज भी कर स‍कते हैं रक्‍तदान, बस इन बातों का दें ध्‍यान