डीएनए हिंदीः जिन लोगों को पेसमेकर लगे हैं उनको स्मार्टवॉच बिलकुल नहीं पहनना चाहिए. इतना ही नहीं, ऐसे लोगों से कम से कम 6 इंच की दूरी पर रहना चाहिए जो इसे पहनते हैं. ट्रेडमील ले लेकर मोबाइल तक से दूर रखना जरूरी होगा. असल में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पाया कि फिटनेस ट्रैकर से इलेक्ट्रिक सिग्नल देने वाले कई उपकरण दिल में लगे पेसमेकर को कंफ्यूज कर देते हैं.

बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है किचन में मौजूद ये काला मसाला, दिल से लेकर ब्रेन तक को मिलते हैं 5 बड़े फायदे

दूसरों के पहनने से भी होता है नुकसान

फ़िटनेस गैजेट शरीर में बिजली का एक ऐसा करंट भेजते हैं जिसके कारण पेसमेकर कि ट्यनिंग गड़बड़ हो जाती है. यूटा सिटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की चेतावनी है कि ये करंट पेसमेकर के काम करने की प्रक्रिया को बिगाड़ देता है. हालांकि ये करंट तभी पेस मेकर को प्रभावित करता है जब शरीर से ये टच में हो. अगर इस किसी और के पहनने से टच भी किया जाए तो ये नुकसान कर सकता है. इसका असर 6 इंच तक होता है.

इलेक्ट्रिक तरंगों से पेसमेकर हो जाता है भ्रमित-Pacemaker gets confused by electric waves
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडमील पर पल्स रेटिंग लेने से कर मोबाइल तक से ये खतरा बना रहता है. यूटा के मेडिसिन और कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट के एसोसिएट प्रोफेसर बेंजामिन स्टाइनबर्ग का कहना है कि इन इलेक्ट्रिक तरंगों के कारण पेसमेकर भ्रमित हो जाता है और संभव है कि ये काम करना भी बंद कर दे. 

नसों में जमी वसा को बाहर कर देती है स्ट्रॉबेरी, रोज 1 कप खाने से दूर रहेगी दिल की बीमारी

 यदि तरंगों का हस्तक्षेप लंबे समय तक रहता है तो रोगी की जान तक जा सकती है. जान लें कि पेसमेकर और कार्डियक डिफाइब्रिलेटर्स को रोगी के दिल की धड़कन को नियमित रूप से बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है और ये  मोबाइल, टैबलेट और स्मार्टवॉच आदि के कारण डिस्टर्ब होते हैं. इसलिए पेसमेकर से कम से कम छह इंच की दूर रखना होगा.
यहां तक ​​कि  फ्रिज मैग्नेट से भी ये समस्याएं पैदा हो सकती हैं, साथ ही इंडक्शन हॉब्स, इलेक्ट्रिक टूथब्रश और स्टीरियो स्पीकर भी इसके लिए नुकसानदायक होंगें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Pacemaker get stop working due to smartwatch to treadmill, tuning of heart deteriorate risk of heart attack
Short Title
हार्ट में लगा है पेसमेकर तो स्मार्टवॉच से लेकर ट्रेडमील तक से रहें दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pacemaker gets confused by electric waves
Caption

Pacemaker gets confused by electric waves

Date updated
Date published
Home Title

हार्ट में लगा है पेसमेकर तो स्मार्टवॉच से लेकर ट्रेडमील तक से रहें दूर, बिगड़ जाएगी दिल की ट्यूनिंग