डीएनए हिंदी: Oregeno Health Benefits- पिज्जा या किसी भी इटैलियन डिश जैसे पास्ता, सैंडविच इन सबमें ओरेगेनो की सर्विंग होती है, ओरेगेनो का टेस्ट जितना लाजवाब है इसके हेल्थ बेनिफिट्स उतने ही ज्यादा हैं. ओरेगोने दिखने में बारीक हरी पत्तियों जैसा है, इसका तेल, मसाला, अर्क सब कुछ बहुत ही फायेदमंद है. इसे हिंदी में अजवाइन की पत्तियां कहते हैं. ओरेगेनो में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. आईए जानते हैं इससे कैसे ज्वाइंट पेन से छुटकारा मिलता है और पेट के दर्द में भी आराम मिलता है. 

ओरेगेनो अजवाइन की पत्तियां हैं, अजवाइन हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही बेहतर होती हैं, इससे खाना हजम होता है, गैस नहीं बनती और पेट दर्द में तुरंत आराम मिलता है. अजवाइन के दाने हो या इसकी पत्तियां दोनों ही फायदेमंद होती हैं क्योंकि इसें एंटी इंफ्लेमटरी और एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं. ओरेगेनो में मौजूद गुण शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखने में फायदेमंद होते हैं. इसमें आयरन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी, ई के और ओमेगा फैटी एसिड जैसे तत्व होते हैं. 

यह भी पढ़ें- लहसुन-शहद एक साथ खाने से पुरुषों का मूड अच्छा होता है, आज से खाना शुरू करें 

ज्वाइंट पेन में राहत (Joint Pain Relief)

ज्वाइंट पेन या मांशपेशियों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में ओरेगेनो हमारी मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कॉफी फिल्टर लें, इसमें कुछ ओरेगेनो की पत्तियां डालें और छान लें. ओरेगेनो का तेल शरीर को दर्द से राहत दिलाता है. घुटनों के दर्द में रोजाना इसकी मालिश करें

पेट दर्द में राहत (Stomach Pain Relief) 

जब भी हमें खाना हजम नहीं होता, या गैस बनती है तो हम अजवाइन के दाने लेते हैं. अगर खाने में ओरेगेनो का इस्तेमाल हो तो अच्छा होता है. ओरेगेनो खाते ही पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है. 

कैंसर को रोकने में मददगार 

इसमें फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, इसके इस्तेमाल से कैंसर पैदा करने वाले टॉक्सिन शरीर से बाहर निकल जाते हैं. ओरेगेनो में एंटीबैक्टेरियल और एंटी इंफलामैटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्तन और प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को दूर करने में मददगार साबित होता है

बाल और स्किन के लिए भी ओरेगेनो के फायदे अनेक हैं. इससे चेहरे पर दाग धब्बे नहीं होते है, डैंड्रफ खत्म होता है और बाल झड़ना भी कम होते हैं. 

अर्थराइटिस का कारण क्या है, इसके लक्षण और उपचार, सब कुछ जानिए यहां

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
oregeno benefits in Stomach and joint pain relief ajwain ki pattiyon ke fayde in hindi
Short Title
पेट दर्द से लेकर जोड़ों के दर्द में तुरंत राहत दिलाए ओरेगेनो, कैसे बनाएं तेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
oregeno health benefits stomach joint pain relief ajwain ki pattiyon ke fayde
Date updated
Date published
Home Title

Oregeno Benefits: पेट दर्द से लेकर जोड़ों के दर्द में तुरंत राहत दिलाए ओरेगेनो, तेल या पत्तियों का करें यूज