दुनियाभर में आंखों से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां (Eye Diseases) हैं, जो मरीज के आंखों की रोशनी छीन लेती हैं. इन्हीं में से एक है ऑन्कोसेरसियासिस (Onchocerciasis). लोगों को अंधा बनाने वाली इस खतरनाक बीमारी से दुनिया के एक देश नाइजर (Niger) ने पूरी तरह छुटकारा पा लिया है. नाइजर के सार्वजनिक स्वास्थ्य, जनसंख्या और सामाजिक मामलों के मंत्री गरबा हकीमी ने इसकी घोषणा की है. 

यानी अब ऑन्कोसेरसियासिस से अब नाइजर के लोगों को कोई (Niger Eliminates Onchocerciasis) खतरा नहीं है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक नाइजर इस बीमारी को खत्म करने वाला अफ्रीका का पहला देश बन गया है.

WHO ने दी बधाई
WHO के मुताबिक नाइजर दुनिया का पांचवां देश और अफ्रीका का पहला देश माना जाता है, जिसने परजीवी ऑन्कोसेरका वॉल्वुलस के संचरण को सफलतापूर्वक रोका है और WHO ने ऑन्कोसेरसियासिस को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर नाइजर को बधाई भी दी है.

यह भी पढ़ें: GBS Update: महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome से एक और शख्स की मौत, अब तक कितने केस?

कहां-कहां इससे मिल चुका है निजात 
इससे पहले इस खतरनाक बीमारी से कोलंबिया (2013), इक्वाडोर (2014), ग्वाटेमाला (2016), और मैक्सिको (2015) में निजात पा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हकीमी ने गुरुवार को पिछले 15 सालों में किए गए कोशिशों के लिए शुक्रिया अदा किया, जिसने देश में इस बीमारी को खत्म करने के लिए जरूरी साइंटिफिक एविडेंस दिए.
 
क्या है ऑन्कोसेरसियासिस? 
ऑन्कोसेरसियासिस (जिसे रिवर ब्लाइंडनेस के नाम से भी जाना जाता है) एक परजीवी रोग है और यह ट्रेकोमा के बाद दुनिया भर में अंधेपन का दूसरा सबसे बड़ा संक्रामक कारण माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह मुख्य रूप से नदी के किनारे के इलाकों में पाए जाने वाले संक्रामक काली मक्खियों के काटने से मनुष्यों में फैलता है. मुख्य रूप से यह रोग उप-सहारा अफ्रीका और यमन में ग्रामीण आबादी को प्रभावित करता है, वहीं लैटिन अमेरिका के कुछ हिस्सों में छोटे स्थानिक क्षेत्र पाए जाते हैं. 

1976 और 1989 के बीच, पश्चिम अफ्रीका में डब्ल्यूएचओ ऑन्कोसेरसियासिस नियंत्रण कार्यक्रम (ओसीपी) के तहत, नाइजर ने कीटनाशकों का छिड़काव करके वेक्टर नियंत्रण उपाय किए और इसकी मदद से ऑन्कोसेरसियासिस ट्रांसमिशन के स्तर में काफी कमी भी आई.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
niger becomes first african country to eliminate onchocerciasis called river blindness WHO What is onchocerciasis kya hai
Short Title
क्या है Onchocerciasis? इस देश में अंधा करने वाली खतरनाक बीमारी का हुआ The End
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Niger Eliminates Onchocerciasis
Caption

Niger Eliminates Onchocerciasis

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Onchocerciasis? इस देश में अंधा कर देने वाली खतरनाक बीमारी का हुआ The End, WHO ने दी बधाई

Word Count
407
Author Type
Author