डीएनए हिंदीः बरसात के दिनों के साथ ही डेंगू (Dengue) के मामलों की शुरुआत हो जाती है. यह एक प्रकार का बुखार (Fever) होता है जिसमें प्लेटलेट्स (Platelets) की संख्या कम हो जाती है. ऐसे में कुछ लोग डेंगू को सामान्य बुखार समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं जिस वजह से उन्हें बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि डेंगू क्या है, कैसे होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है यह समझना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
कैसे होता है Dengue?
डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. इन मच्छरों के शरीर पर धारियां बनी होती हैं. डेंगू वायरस वाला वह मच्छर किसी इंसान को काटता है तो उससे वह वायरस उस इंसान के शरीर में पहुंच जाता है. इसी वजह से डेंगू होता है. आमतौर पर बारीश के मौसम के आसपास ही इस बीमारी का खतरा देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ेंः Alzheimer और Dementia के रोगियों के लिए अच्छी खबर, मेमोरी लॉस से मिलेगी निजात
Dengue के लक्ष्ण
- डेंगू के मरीज को बुखार हो जाता है.
- ठंड लगने लग जाती है.
- सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शुरू हो जाती है.
- आंखों में दर्द शुरू हो जाता है.
- मरीज के शरीर में कमजोरी हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः Blood Pressure Facts: ठीक हो सकती है यह बीमारी पर 'नमक खाने' को लेकर बरतें सावधानी
Dengue से बचने के उपाय
- डेंगू से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप ऐसी किसी भी जगह पर जाने से बचें जहां जाने से डेंगू हो.
- घर में और घर के आसपास सफाई रखें.
- बारिश के मौसम में सावधानी बरतें
- कूलर के पानी को हर दो तीन दिन में जरूर बदलें. गमले या सड़कों पर भी पानी जमा ना होने दें.
- वहीं डेंगू होने पर पपीते के पत्तों या खानपान का ध्यान रखकर बचाव किया जा सकता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
National Dengue Day 2022 : कैसे होती है Dengue की बीमारी? क्या हैं बचाव