डीएनए हिंदी: दिनभर की भागदौड़ (Headache) और अन्य कई कारणों से सिर दर्द होना आम है और ये दर्द कई बार खुद ही या कुछ हल्की दवाईयां लेने पर ठीक हो जाता है. लेकिन, कई बार सिर में दर्द गंभीर बीमारियोंं की तरफ इशारा (Morning Headache) करता है. इसलिए भूलकर भी इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. बता दें कि कई लोगों को सुबह के समय सिर में भयंकर दर्द होता है. ये समस्या ज्यादातर शिफ्ट में काम करने वालों को होती है. बता दें कि ऐसे लोग सर्कैडियन रिदम डिसऑर्डर के कारण (Working In Shifts Effects) परेशान रहते हैं. दरअसल शिफ्ट में काम करने वाले लोगों के शरीर में प्राकृतिक 'बॉडी क्लॉक' बंद हो जाती है और सोने-जागने का (Health News) समय बदलता रहता है, इसका असर  उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है और सिरदर्द की समस्या होती है.

सुबह के समय सिर दर्द होने के कारण

- हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अवसाद और चिंता भी सुबह के समय सिरदर्द का कारण बनते हैं. इसके अलावा कभी-कभी अनिद्रा के कारण सुबह के समय सिरदर्द हो सकता है. वहीं सिरदर्द नींद संबंधी विकारों, अवसाद, दर्द की दवाओं और कैफीन के कारण भी होता है.

जोड़ों में दर्द ही नहीं, शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

- वहीं सुबह के समय सिर दर्द का एक बड़ा कारण स्लीप एप्निया भी हो सकता है और कई बार लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं होती. दरअसल यह वह स्थिति है जब रात को सोते समय सांस लेने का मार्ग संकीर्ण हो जाता है और इससे अगली सुबह सिर दर्द और थकान की समस्या हो सकती है.

-  इसके अलावा अगर आप शिफ्ट में काम करते हैं तो आपको सुबह के समय सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि ऐसे लोग सर्कैडियन रिदम डिसऑर्डर के कारण परेशान रहते हैं. इसकी वजह से सुबह भयंकर सिर दर्द की समस्या होती है. 

लिवर फेलियर के पीछे हैं ये 5 बड़ी वजहें, समय पर न हो इलाज तो जा सकती है जान

- शरीर में पानी की कमी है तो आपको सुबह सिर दर्द हो सकता है. वहीं कई बार रात में शराब पीने से सुबह सिर में भारीपन महसूस होता है और अगर आप दिन में ज्यादा देर तक धूप में रहते हैं तो अगली सुबह आपको सिर दर्द की समस्या हो सकती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
morning headache causes sleep apnea working in shifts effects alcohol and sleep time sir me dard ke karan
Short Title
सुबह के समय सिर में रहता है दर्द तो न करें अनदेखा, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Daily Headache Reasons
Caption

Daily Headache Reasons

Date updated
Date published
Home Title

सुबह के समय सिर में रहता है दर्द तो न करें अनदेखा, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Word Count
436