डीएनए हिंदी : मुंबई की बारिश ने ज़ोर पकड़ लिया है. बारिश के आते ही शहर में बंदिशों का दौर भी शुरू हो जाता है. बृहन्मुम्बई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC ) ने एक ताज़ा वार्निंग जारी की है. यह चेतावनी बारिश से जुड़ी हुई स्किन और फ्लू जैसी बीमारी लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis Warning in Mumbai) के बारे में है. जून में शहर भर में इसके 12 मामले दर्ज किए गए थे वहीँ जुलाई में अब 5 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इसकी वजह से जान पर खतरा होने का कोई मामला अब तक नज़र नहीं आया है. इससे बचने के लिए महानगरीय प्रशासन ने लोगों से जमे हुए पानी में चलने से मना किया है. अगर किसी कारणवश ऐसा होता भी है तो उन्हें तत्काल प्रोफाइलेक्टिक इलाज लेने की सलाह दी गई है. ओवर द काउंटर दवाइयों के तौर पर Doxycycline और Azithromycin दवाइयां लेने की सलाह दी गई है. 

क्या है Leptospirosis
Leptospirosis एक रेयर बैक्टीरियल बीमारी है जो आमतौर पर जानवरों से फैलती है. कुत्ते, चूहे, छछूंदर और फ़ार्म मवेशी इसके सबसे बड़े वाहक माने जाते हैं. कई बार उनमें  इसका कोई लक्षण नहीं पाया जाता है पर उनके ज़रिए इंसानों तक यह बीमारी पहुंचती है. इसे Weil’s Disease भी कहा जाता है. साधारणतः लेप्टोस्पायरोसिस में फ़्लू  जैसा बुखार होता है. हालांकि अधिकतर मसलों में यह 7 दिनों से अधिक नहीं चलता है पर गंभीर अवस्था में सीने में दर्द के साथ हाथ-पैर में सूजन भी नज़र आ सकती है. 


लेप्टोस्पायरोसिस मूलतः Leptospira Interrogans की वजह से होता है. यहबैक्टीरिया कई जानवरों में पाया जाता है. ख़ास तौर पर उनकी किडनियों में रहता है, उनके मूत्र के सहारे बाहर निकल ज़मीन और पानी को दूषित करता है. 

Monsoon Health Alert : ख़बरदार! बारिश में खाए गोलगप्पे तो हो सकता है Typhoid, ऐसे पहुंचाता है नुकसान!

लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण 
लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) के सबसे आम लक्षण सरदर्द, बदन दर्द, आंखों और त्वचा का जर्द पड़ना, उलटी, डायरिया और स्किन रैश हैं. कई बार जॉन्डिस भी इसके साथ आती है. अक्सर इससे छुटकारा हफ्ते भर के अंदर मिल जाता है पर अगर यह उससे अधिक चले तो बीमारी गंभीर रूप धारण कर सकती है. 
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

 

Url Title
Leptospirosis Risk In Mumbai rains waterlogging in the city monsoon disease
Short Title
Leptospirosis Risk In Mumbai : बारिश के चलते बढ़ रहे हैं मामले, कैसे फैलती है यह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rain Forecast
Caption

Rain Forecast

Date updated
Date published
Home Title

Leptospirosis Risk In Mumbai : बारिश के चलते बढ़ रहे हैं मामले, कैसे फैलती है यह बीमारी, जानिए लक्षण और बचाव!