Leptospirosis Risk In Mumbai : बारिश के चलते बढ़ रहे हैं मामले, कैसे फैलती है यह बीमारी, जानिए लक्षण और बचाव!

Leptospirosis Risk In Mumbai : बारिश को देखते हुए BMC ने Leptospirosis के संबंध में एक वार्निंग जारी की है. यह एक रेयर बैक्टीरियल बीमारी है जो आमतौर पर जानवरों से फैलती है. कुत्ते, चूहे, छछूंदर और फ़ार्म मवेशी इसके सबसे बड़े वाहक माने जाते हैं. कई बार उनमें  इसका कोई लक्षण नहीं पाया जाता है पर उनके ज़रिए इंसानों तक यह बीमारी पहुंचती है.