हेल्दी और फिट रहने के लिए लिवर को स्वस्थ (Liver Health) रखना बहुत ही जरूरी है. हालांकि, आजकल की खराब जीवनशैली, खानपान समेत अन्य कई कारणों से लिवर से जुड़ी (Liver Problem) समस्याओं का खतरा लोगों में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पेट, आंत और लिवर की नियमित सफाई (Health Tips) करना बेहद जरूरी है, ताकि इनका काम काज तेज हो जाए और अन्य दूसरी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं न हों.
आज हम आपको ऐसी ही एक आयुर्वेदिक (Ayurvedic Remedy) पानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नियमित सेवन से लिवर (Liver Health) को साफ करने और पूरे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में...
सुबह खाली पेट पिएं ये आयुर्वेदिक पानी
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेट, आंत और लिवर से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए सुबह खाली पेट काला नमक हींग अजवाइन का पानी पीना फायदेमंद होता है. यह पेट को साफ कर हाजमे को दुरुस्त रखने में मदद करता है. इसके लिए अजवाइन को पानी में भिगोकर रख दें और फिर सुबह इसी पानी को हल्का गर्म करें और इसमें हींग और काला नमक मिलाकर इस पानी को पिएं. कुछ दिनों तक इस पानी को पीने से पेट को साफ करने के साथ आंतों और कई अंगों को साफ करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Good News: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला Asthma-COPD का 'गेमचेंजर' इलाज, पहले ही डोज में दिख जाएगा असर
निकाल फेंकेगा शरीर की सारी गंदगी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक खाली पेट काला नमक हींग अजवाइन का पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और इससे मेटाबोलिक गतिविधियों को तेज करने और शरीर में चिपकी गंदगी को फ्लश ऑउट करने में मदद मिलती है. साथ ही ये फैट को पचाने में मददगार है जो कि आंतों की गति को तेज करता है.
लिवर की गति करे तेज
रोजाना खाली पेट काला नमक हींग अजवाइन का पानी पीने से लिवर की गति में तेजी आती है और ये फैट को कम कर फैटी लिवर की समस्या में कमी लाता है. इतना ही नहीं ये पाचन क्रिया को तेज करता है लिवर की समस्या को दूर करता है. इससे मोटापा भी कम होता है. ऐसे में इन तमाम फायदों को देखते हुए सुबह खाली पेट काला नमक हींग अजवाइन का पानी पिया जा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Liver में जमे टॉक्सिन्स की सफाई कर देगा ये आयुर्वेदिक पानी, पूरी बॉडी होगी डिटॉक्स