आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle), जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस और अनहेल्दी (Unhealthy Diet) खानपान का लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, इसके कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इन बीमारियों से बचे रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स नियमित रूप से हेल्थ चेकअप (Health Checkups) कराने की सलाह देते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप फिट और हेल्दी महसूस कर रहे हैं तब भी साल भर में एक बार फुल बॉडी चेकअप (Full Body Checkup) जरूर करवा लेना चाहिए, ताकि शरीर में पनप रही किसी भी बीमारी को शुरुआती स्टेज में ही पहचान लिया जाए...
कराएं फुल बॉडी चेकअप
बता दें कि फुल बॉडी चेकअप में ब्लड शुगर टेस्ट, यूरिन टेस्ट, आंख-कान की जांच, किडनी फंक्शन टेस्ट, कैंसर टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट और ब्लड टेस्ट होता है, आमतौर पर ये सभी टेस्ट डॉक्टर की सलाह के बाद ही किए जाते हैं और डॉक्टर आपकी समस्याओं के मुताबिक इन मेडिकल टेस्ट को करवाने की सलाह दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Good News: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला Asthma-COPD का 'गेमचेंजर' इलाज, पहले ही डोज में दिख जाएगा असर
किन बीमारियों का चलता है पता?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक फुल बॉडी चेकअप के दौरान किए जाने वाले मेडिकल टेस्ट से शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं के बारे में पता लगा सकते हैं. साथ ही दिल से जुड़ी बीमारियों को डिटेक्ट करने के लिए ईसीजी टेस्ट और लिवर की सेहत के बारे में पता लगाने के लिए एलएफटी टेस्ट किया जाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बढ़ती उम्र के साथ हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए. वहीं अगर आपकी उम्र 50 साल से ऊपर है तो आपको एक साल में दो बार फुल बॉडी चेकअप करवा लेना चाहिए. क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ गंभीर और जानलेवा बीमारियों के अटैक करने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
यानी फुल बॉडी चेकअप करवाने से आप अपने शरीर में पैदा होने वाली बीमारी को शुरुआत में ही डिटेक्ट कर सकते हैं और बीमारी के बारे में सही समय पर पता लगाना बेहद जरूरी होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कहीं शरीर में पनप तो नहीं रही कोई बीमारी? इन मेडिकल टेस्ट से चल जाएगा पता