Human Coronavirus: इन दिनों बदलते मौसम में सर्दी-खांसी होना सामान्य बात है. लेकिन इन्हें सामान्य समझकर इग्नोर करने की गलती न करें. यह नए वायरस ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 के लक्षण हो सकते हैं. यह वायरस बीटाकोरोनावायरस फैमिली का वायरस है. इस वायरस में SARS और MERS जैसे खतरनाक वायरस भी हैं हालांकि, यह कोविड-19 जितना खतरनाक नहीं है. लेकिन इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 का एक मामला कोलकाता से सामने आ चुका है. आइये आपको इस वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में बताते हैं.
क्या है ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1? (What is Human Coronavirus HKU1)
बता दें कि, पहली बार इस वायरस की पहचान 2005 में हांगकांग में की गई थी. ह्यूमन कोरोनावायरस वायरस इंसानों और जानवरों दोनों को संक्रमित कर सकता है. इस वायरस के सामान्य लक्षण सर्दी-खांसी हैं. यह कई बार निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत और गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है.
कैसे फैलता है ह्यूमन कोरोनावायरस?
हवा से यह वायरस तेजी से फैलता है. खांसने और छींकने से ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 फैलता है. दूषित जगह के संपर्क में आने से भी यह फैलता है. इस वायरस का खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में अधिक है. इसके अलावा डायबिटीज, कैंसर मरीज और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित को भी इससे ज्यादा खतरा है.
ये कैसी बीमारी? जिसमें चोरी करने को मजबूर हो जाता है इंसान, जानें क्या है क्लेप्टोमेनिया डिसऑर्डर?
ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 के लक्षण
खांसी होना, बार-बार बुखार आना औऱ थकान महसूस होना इस वायरस के लक्षण हैं. नाक बंद रहना और गले में दर्द, गले में खराश, निमोनिया सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी और सीने में जकड़न इस वायरस के लक्षण हो सकते हैं. इन लक्षणों के नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 से बचाव
ह्यूमन कोरोनावायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि, आप हाथों को बार-बार साबुन से धोएं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और जिस व्यक्ति में इसके लक्षण नजर आ रहे हैं उससे दूर रहें. मास्क पहनकर घर से बाहर जाएं. इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए हेल्दी डाइट लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Human Coronavirus
सर्दी-खांसी और थकान हो सकते हैं Human Coronavirus के लक्षण, जानें क्या है नया वेरिएंट HKU1?