आयुर्वेद में कई ऐसे फल-फूल, पेड़-पौधे और पत्तियों को जिक्र मिलता है, जो सेहत के लिहाज से काफी ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं. सही मात्रा में और सही तरीके से अगर इनका इस्तेमाल किया जाए तो कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. इन्हीं में से एक है शीशम (Sheesham Leaves), इस पेड़ की पत्तियों को आयुर्वेद में सेहत के लिए वरदान बताया जाता है. 

इससे पाचन संबंधित समस्याओं जैसे पेट में (Sheesham Leaves Benefits) जलन, वात, अपच, कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं क्या हैं शीशम के पेड़ की पत्तियों के फायदे और इसके इस्तेमाल का सही तरीका क्या है... 

क्या हैं इसके फायदे? 

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसका इस्तेमाल अगर सही तरीके से सही मात्रा में किया जाए तो इससे कई फायदे हो सकते हैं, आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे? 

  • पाचन में सुधार हो सकता है
  • मुंह की समस्याओं में आराम मिल सकता है
  • ब्लड प्रेशर की समस्या में आराम मिल सकता है
  • एनीमिया में आराम मिल सकता है
  • पेट में बनने वाले एसिड कम हो सकते हैं
  • जलन से राहत मिल सकती है
  • जोड़ों के दर्द और सूजन में आराम मिल सकता है
  • घाव भरने में मदद मिल सकती है
  • हार्मोनल संतुलन में सुधार हो सकता है
  • मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं में आराम मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: बॉडी बनाने के लिए आप भी ले रहे हैं Supplements, इंफर्टिलिटी की बढ़ सकती है समस्या, जानें वजह

कैसे करें इसका इस्तेमाल? 

- अलग-अलग समस्याओं के लिए इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जाता है. आमतौर पर घाव, चोट या दर्द की समस्या में शीशम के पत्तों का पेस्ट प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं. 

- वहीं अर्थराइटिस रोगी प्रभावित स्थान पर इसके पत्तों का पेस्ट लगा सकते हैं. या फिर शीशम के पत्तों का काढ़ा बनाकर इसके सेवन कर सकते हैं. 

- स्किन से जुड़ी समस्याओं में इन पत्तों को बारीक पीस कर फिर प्रभावित स्थान पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें, इससे त्वचा के फोड़े-फुंसियां और मुंहासे दूर होंगे और त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा. 

- इसके अलावा सेवन करना है तो इसके लिए 10-15 शीशम के पत्ते लें और इनका रस निकाल लें और फिर इसका सेवन करें. या फिर काढ़ा बनाकर पिएं,  इससे पेट की जलन में और अन्य समस्याओं से काफी हद तक आराम मिल सकता है. हालांकि किसी भी स्थिति में इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें. 

 (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how to use sheesham leaves for health know which diseases can be treated with sheesham tree leaves eating benefits
Short Title
सेहत का 'अनमोल तोहफा' है ये पेड़, पत्तियों में छिपा इन गंभीर बीमारियों का इलाज!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheesham Leaves
Caption

Sheesham Leaves

Date updated
Date published
Home Title

Ayurvedic Herbs: सेहत का 'अनमोल तोहफा' है ये पेड़, पत्तियों में छिपा इन गंभीर बीमारियों का इलाज!

Word Count
447
Author Type
Author