Remedies for Bad Cholesterol: बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या शरीर में ब्लड फ्लो को धीमा करता है. इसकी वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कोरोनरी हार्ट डिजीज जैसे गंभीर रोग हो सकते हैं. बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप दवा के अलावा भी कई घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.
रसोई में मौजूद कई मसाले भी बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) को कम करने में कारगर साबित हो सकते हैं. इन्हीं मसालों में इलायची भी शामिल है. आज हम आपको इलायची के फायदों के बारे में बताते हैं. इलायची हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) कम करने में लाभकारी होती है.
Diabetes रोगी के लिए दवा की तरह है इस सब्जी के पत्ते, काबू में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए इलायची
इलायची विटामीन-सी, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट समेत कई गुणों से भरपूर होती है. यह हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होती है. इलायची का सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करती है.
आप बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए इलायची का पानी पी सकते हैं. इसके लिए एक गिलास पानी में इलायची को छिलकर डालें. इसे रातभर के लिए पानी में रखा रहने दें. सुबह इस पानी को अच्छे से उबाल लें और छानकर गुनगुना पिएं. नियमित रूप से इसका सेवन करने से हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी मदद मिलती है.
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए अन्य उपाय
- हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आप फल, सब्जियों और फाइबर युक्त चीजों का सेवन करें.
- एक्टिव लाइफस्टाइल भी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. आपको डेली रूटीन में योगा और एक्सरसाइज को शामिल करना चाहिए.
- इसके अलावा सिगरेट, तंबाकू और बीड़ी किसी भी नशेली पदार्थ का सेवन न करें. यह सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. इसे हार्ट पर बुरा असर पड़ता है.
- इन सभी के साथ ही हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से बचने और हेल्दी हार्ट के लिए अच्छी नींद और तनाव मुक्त जीवन जरूरी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रसोई में रखी ये छोटी सी चीज करेगी बड़ा काम, Bad Cholesterol चुटकियों में हो जाएगा छूमंतर