बारिश (Monsoon) कई गंभीर बीमारियों को अपने साथ लाती है. इस मौसम में जगह-जगह गंदगी फैलने से कीटाणु और बैक्टीरिया को पनपने का मौका मिलता है, जो डेंगू, मलेरिया, गैस्ट्रोएन्टेरिटिस और हैजा समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं. इतना ही नहीं इस मौसम में स्किन से (Monsoon Skin Problem) जुड़ी कई बीमारियां भी अपना पांव पसारने लगती हैं. 

ऐसे में इन बीमारियों के बारे में जानकारी होना (Skin Problem) आपके लिए बहुत ही जरूरी है, ताकि समय रहते आप इसकी पहचान कर इसका इलाज करा सकें. आइए जानें बारिश में स्किन से जुड़ी किन समस्याओं का (Skin Care Tips) खतरा रहता है और इससे (Skin Diseases) बचाव कैसे करें...  

एक्जिमा की समस्या 

बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी बीमारी एक्जिमा होने की आशंका बढ़ जाती है. इसके कारण स्किन पर रैश, खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है और कई मामलों में जलन की समस्या भी हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसे लोग जिनकी सेंसेटिव स्किन है उन्हें इस इंफेक्शन के होने का खतरा अधिक होता है. 


यह भी पढ़ें: E-Cigarette बन सकता है Lung Cancer का कारण, जागरूकता है जरूरी: एक्सपर्ट 


खाज की समस्या 

स्कैबीज, जिसे आम भाषा में खाज कहते हैं, यह एक संक्रामक बीमारी है और यह इंफेक्शन त्वचा में घुन के प्रवेश कर जाने के कारण होता है. दरअसल इसमें घुन त्वचा में घोंसला बना लेते हैं और उसमें अंडे देते हैं, जिसके कारण संक्रमण बढ़ जाता है. इसके कारण त्वचा पर खुजली होने, छेद सा बन जाने, गांठ पड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस संक्रमण का इलाज प्रभावित हिस्से पर दवा लगाकर और मेडिसिन से किया जाता है. 

एथलीट फुट की समस्या 

इसके अलावा इस मौसम में एथलीट फुट के मामले काफी देखने को मिलते हैं. बता दें कि यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है, जो एक से दूसरे व्यक्ति को भी फैल सकता है. यह ज्यादातर पैर के गीले बने रहने के कारण होता है. दरअसल जूते में नमी के साथ अंधेरा होता है जो फंगस के पनपने के लिए परफेक्ट जगह बन जाती है. एथलीट फुट के कारण पैर में कट या घाव भी हो सकता है. इसका उपचार मलहम, दवाई व पाउडर के जरिए किया जाता है. 


यह भी पढ़ें: इन चीजों के सेवन से बढ़ेगा Good Cholesterol, कम होगा Heart Attack का खतरा


कैसे करें बचाव

  • इस मौसम में अपने कपड़ों और जूतों को साफ रखें.
  • शरीर, कपड़े व जूतों को सूखा करके ही पहनें.
  • बारिश में भीग जाने पर घर आकर तुरंत नहाएं.
  • दूसरों के कपड़े व जूतों का इस्तेमाल न करें. 
  • ऐंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें.
  • पाउडर का इस्तेमाल करें ताकि नमी सूख जाए
  • बिना धुले कपड़े या मोजे पहनने सें बचें 
  • स्पोर्ट्स शूज पहनते हैं तो वॉश जरूर करें. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how to deal with monsoon skin diseases eczema athletes foot in rainy season skin problem treatment
Short Title
Monsoon में बढ़ जाता है Skin से जुड़ी इन बीमारियों का खतरा, ऐसे रखें ख्याल  
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Monsoon Skin Problem
Caption

Monsoon में हो सकती हैं Skin से जुड़ी ये बीमारियां

Date updated
Date published
Home Title

Monsoon में बढ़ जाता है Skin से जुड़ी इन बीमारियों का खतरा, ऐसे रखें ख्याल

Word Count
507
Author Type
Author