भारत में जिस रफ्तार से डायबिटीज (Diabetes) के मरीज बढ़ रहे हैं, ये काफी ज्यादा चिंताजनक है. 2022 के आकड़ों के मानें तो दुनिया में डायबिटीज (Diabetes In India) से पीड़ित 828 मिलियन लोगों में से एक चौथाई से ज्यादा यानी 212 मिलियन लोग भारत में ही थे. यही वजह है कि भारत को 'दुनिया की मधुमेह राजधानी' कहा जाता है.
डायबिटीज में अगर शुगर लेवल (Sugar Level) कंट्रोल न रहे तो इसका असर शरीर के हर अंग पर पड़ता है. इससे कई अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इतना ही नहीं, डायबिटीज (Diabetes Effect On Eyes) के मरीजों को आंंखों से जुड़ी समस्याएं भी घेर लेती हैं.
क्या होता है आंखों पर असर?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर में शुगर लेवल बढ़ने के कारण ब्लड सप्लाई पर प्रभाव पड़ता है, जिसका असर रेटिना की नसों पर पड़ता है. ऐसी स्थिति में अगर लंबे समय तक शुगर लेवल बढ़ा है और रेटिना इस असर को झेल रहा है तो वह कमजोर होने लगती हैं और धीरे-धीरे ये कमजोर होकर पूरी तरह खराब भी हो सकती हैं. रेटिना एक बार अगर खराब हुआ है तो इससे व्यक्ति अंधा हो सकता है.
न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज
- धुंधला दिखना
- आंखों में दर्द बने रहना
- आंखों के चारों तरफ सूजन
- आंखों में फ़्लोटर्स आना ( काले रंग के छोटे धब्बे पड़ना)
- रंगों का फीका या धुंधला दिखाई देना
- आंखों से लगातार पानी आना और जलन होना
- कुछ पढ़ने में परेशानी होना
किन लोगों को होता है इसका खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक 50 साल के बाद इस बीमारी का रिस्क ज्यादा होता है. यह समस्या टाइप-1 और टाइप-2 दोनों प्रकार के डायबिटीज मरीजों को हो सकती है. आमतौर पर शुरुआत में इसके लक्षण हल्के होते हैं, जिनकी आसानी से पहचान की जा सकती है. हालांकि चश्मों की दुकानों पर होने वाले आई-चेकअप में इस बीमारी का पता नहीं चल पाता है. इसकी जांच के लिए डॉक्टर से आई का टेस्ट कराना जरूरी है. आपको डायबिटीज है और ये लक्षण दिख रहे हैं तो इनको भूलकर भी नजरअंदाज न करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आंखों में हो रही ये दिक्कत इग्नोर न करें Diabetes के मरीज, वरना दिखना हो जाएगा बंद