बीपी (High Blood Pressure) की समस्या इन दिनों आम होती जा रही है, कम उम्र के युवा भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीपी की समस्या को काबू में रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि इसकी वजह से शरीर में अन्य कई तरह की गंभीर दिक्कतें होने लगती हैं. इतना ही नहीं, High BP की समस्या आपकी आंखों की रोशनी तक छीन सकती है. इसलिए बीपी (BP Eye Problem) की समस्या से जूझ रहे लोगों को भूलकर भी इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए...
हाई बीपी का क्या पड़ता है आंखों पर असर?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर का आपकी आंखों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, इसके कारण आंखों से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं. इसमें कम दिखने से लेकर पूरी तरह से दिखाई ना देना शामिल है. बता दें कि हाई बीपी के कारण मुख्य रूप से आंखों की ये 5 तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Health Tips: बदलते मौसम में इन बातों का रखें खास ध्यान, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर
हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी तब होती है, जब High BP रेटिना (आंखों के अंदर की पिछली परत) के खून की नसों को डैमेज कर देता है. चिंता की बात यह है कि इसमें मरीज को तब तक कोई लक्षण नहीं दिखता है, जब तक की देखने में परेशानी ना होने लगे.
इसके अलावा हाई बीपी से कोरॉइडोपैथी, ऑप्टिक न्यूरोपैथी, ग्लूकोमा और रेटिनल आर्टरी ऑकल्यूजन जैसी आंखों से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Weight Loss का आयुर्वेदिक तरीका... सुबह खाली पेट इस तरह बैठकर खाएं ये चीजें
क्या दिखते हैं इसके लक्षण?
- धुंधला दिखना
- दोहरी नजर की समस्या
- दिखना बंद होना
- सिरदर्द की समस्या
- आंखों में दर्द की समस्या
अगर आपको ये लक्षण दिखें तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें और तुंरत डाॅक्टर से सलाह लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

High Blood Pressure
आंख की रोशनी छीन सकती है High BP की समस्या, ये 5 लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट