डीएनए हिंदीः बार-बार यूरिन पास करना एक अच्छा साइन नहीं माना जाता है. अमूमन यह माना जाता है कि तीन में अगर आप तीन से चार लीटर से ज्यादा यूरिन पास कर रहे हैं तो ये डायबिटीज यानी ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत होता है, लेकिन नई रिसर्च में इसे हार्ट के लिए भी खतरनाक माना गया है. 

न्यू रिसर्च स्डटी बताती है कि अगर अचानक से आपके यूरिनेशन या बार-बार स्टूल पास करने का टाइम बढ़ गया है तो ये संभवत दिल के दौरे का भी संकेत हो. विशेषकर अगर आप खाते ही टॉयलेट जा रहे हैं तो यह संभावना आपमें दोगुनी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Heart attack first aid: हार्ट अटैक आने पर 15 मिनट के अंदर करें ये 5 काम, बच सकती है मरीज की जान

 
कोरोनरी हृदय रोग यान सीएचडी के कारण सबसे ज्यादा मौते होती हैं और ये बीमारी तब होती है जब कोरोनरी धमनियों में वसायुक्त पदार्थों जमन जाता है. इससे हार्ट तक ब्लड की सप्लाई बाधित होने लगती है. इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है. हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया कि सीएचडी का कनेक्शन आपके पॉटी जाने की बार-बार आदत से भी जुड़ा है. 

शोधकर्ताओं ने पाचन तंत्र के बाहर प्रमुख वस्कुलर और नॉन वस्कुलर रोगों के साथ मल त्याग की आवृत्ति पर एक रिसर्च किया था. रिसर्च में शामिल लोगों में पाया गया कि दिन में एक से अधिक बार मल त्याग करने वालों में दिन में एक बार मल त्याग करने वालों की अपेक्षा हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा थी. 

रिसर्च में पाया गया कि दिन में एक से अधिक बार मल त्याग करने से जोखिम बढ़ जाता है क्योंकि ऐसे लोगों में कंजेस्टिव हार्ट फेल्योरए क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीजए टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस और क्रोनिक किडनी डिजीज की संभावना ज्यादा थी.

यह भी पढ़ें: Heart Health: मुफ्त में मिलने वाली ये एक चीज हार्ट अटैक का खतरा करेगी कम, बढ़ेगी इम्‍युनिटी


वहीं जो सबसे कम मल त्याग करते थे यानी जो सप्ताम में तीन बार से कम मल त्याग करते हैं उनमें भी इस्केमिक हार्ट डिजीन, कोरोनरी डैमेज, स्ट्रोक का उच्च जोखिम था. 
 
इसके बाद शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला कि आंत संबंधित बीमारियों से ग्रस्त लोगों में हार्ट अटैक का जोखिम ज्यादा होता है. 

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Heart attack often go to toilet daily signals risk of future heart attack not only blood sugar diabetes
Short Title
Heart attack: बार-बार टॉयलेट जाना शुगर ही नहीं, दिल के दौरे का भी संकेत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बार-बार टॉयलेट जाना शुगर ही नहीं, दिल के दौरे का भी संकेत 
Caption

बार-बार टॉयलेट जाना शुगर ही नहीं, दिल के दौरे का भी संकेत 

Date updated
Date published
Home Title

Heart Attack Risk: बार-बार टॉयलेट जाना शुगर ही नहीं, दिल के दौरे का भी संकेत