Diet Tips For Winter: मौसम के साथ ही आहार में परिवर्तन करना जरूरी होता है. खाने के सभी चीजों की गर्म या ठंडी तासीर होती है. सर्दी के दिनों में ठंडी तासीर वाली चीजों को नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा भी कई फूड्स को इग्नोर करना चाहिए जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अब दिसंबर का महीना चल रहा है. आइये जानते हैं कि, दिसंबर की ठंड में डाइट से संबंधित किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सर्दियों में किन चीजों से करें परहेज?
- सर्दियों में ठंडी तासीर वाले फल-सब्जियों का सेवन कम करना चाहिए. इनका अधिक सेवन शरीर का टेंपरेचर लो कर सकता है. ऐसे में सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या हो सकती है.
- प्याज का इस्तेमाल लोग अक्सर हर मौसम में करत हैं. लेकिन ठंड के दिनों प्याज का सेवन कम करें. इसे खाने से अपच, एसिडिटी और पाचन की समस्या हो सकती है.
- पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड्स खाना हेल्थ के लिए बहुत ही बुरा होता है. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है. आप चिप्स, फ्रोजन फूड्स, इंस्टेंट नूडल्स और प्रिजर्वेटिव्स फूड्स को न खाएं.
- सर्दियों में हैवी फूड्स खाने से कमजोरी, थकान और सुस्ती महसूस हो सकती है. इन दिनों डाइजेशन धीमा हो जाता है इसलिए इन्हें खाने से बचें.
शरीर में बिजली की रफ्तार से यूरिक एसिड बढ़ाती हैं ये चीजें, घटती जाती है किडनी की फिल्टरेशन पावर
सर्दियों में किन चीजों का करें सेवन?
- आपको खजूर का सेवन करना चाहिए. खजूर में विटामिन-ए, विटामिन-बी, कैल्शियम, पोटैशियम और अन्य विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसकी तासीर गर्म होती है. यह शरीर को गर्म रखता है.
- शरीर को गर्म रखने के लिए अंडा खाना भी अच्छा होता है. अंडे में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. इससे आपको फायदा मिलेगा.
- इन दिन आप गुड़-मूंगफली खा सकते हैं. इसे खाने से ऊर्जा मिलती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है. गुड़ खाने से सर्दी-जुकाम की समस्या से बचे रहते हैं.
- सर्दियों में ज्वार, बाजरा, रागी, गेहूं, जौ आदि अनाज को डाइट में शामिल करना चाहिए. आप दलिया बनाकर खा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मौसम के मुताबिक जरूर बदलें डाइट, जानें दिसंबर में क्या खाएं और क्या नहीं?