डीएनए हिंदीः अगर आपके सिर में अचानक से कभी भी तेज दर्द महसूस होता है और ये दर्द  महीने में 8 दिन से ज्यादा रहे तो समझ लें ये जानलेवा भी हो सकता है. अगर आप माइग्रेन पीड़ित हैं तो समझ लें आपके लिए अलार्मिंग साइन है. माइग्रेन जब क्रोनिक हेाता है तो हाई या लो बीपी की समस्या सबसे पहले होती है. ये दोनों ही स्थितियां दिल के दौरे से लेकर गंभीर अवसाद तक का कारण बनती हैं. 

बता दें कि माइग्रेन दो तरह का होता है. पहला प्राइमरी और दूसरा सेकेंडरी. सेकेंडरी माइग्रेन का मतलब होता है ये किसी दवा के साइड इफेक्ट या बीमारी के कारण हो जबकि प्राइमरी माइग्रेन प्रोटोटाइप होता है. यानी इसकी वजह साफ तौर पर समझ नहीं आती. 

यह भी पढ़ेंः  Arthritis Reduce: हाई यूरिक एसिड से घिस चुके घुटने के लिगामेंट्स को ग्रीसी बना देंगे ये 4 फ्रूट्स


इन लोगों में क्रोनिक माइग्रेन है खतरनाक
अगर आपकी उम्र 20 से 40 के बीच हो तो आपको खतरा ज्यादा होगा. खास कर अगर आप महिला हैं तो ये खतरा आपको ज्यादा होगा क्योंकि एस्ट्रोजन के स्तर में असंतुलन महिलाओं में अधिक होता है.

जानिए क्या है माइग्रेन के संभावित कारण

माइग्रेन होने की वजह कई बार साफ तौर पर समझ नहीं आती है लेकिन कुछ खानपान, लाइफस् टाइल और परिस्थितियां इसके लिए जिम्मेदार होती हैं. सीधे तौर पर कहें तो माइग्रेन के पीछे एसिडटी, तनाव, मोटापा, नींद की कमी या अधिकता तंत्रिका संबंधी कारण, निम्न या उच्च रक्तचाप जैसी शारीरिक दिक्कते जिम्मेदार होती हैं. वहीं जो जोग बहुत अधिक स्मोकिंग या अल्कोहल लेते हैं उनमें भी सिर दर्द की संभावना ज्यादा होती है. महिलाओं में कई बार हार्मोनल समस्याएं भी जिम्मेदार होती हैं.

यह भी पढ़ेंः  High cholesterol: नसों में जमी जिद्दी वसा इस पंचमेल ड्रिंक से पिघलेगी, कोलेस्ट्रॉल होगा कम

माइग्रेन के ट्रिगर भी जानें
माइग्रेन होने की वजह कई बार हमारे खानपान और आसपास के कंडीशन से भी जुड़ी होती है. महीने में अगर आपको 8-15 दिन सिरदर्द रहता है तो आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके सिर दर्द का कारण क्या है. कॉफी, चॉकलेट, पनीर, चीज, मशरूम, प्रॉसेसेड फूड, खमीर वाले खाने, गरिष्ठ भोजन, नींद की कमी या अधिकता, बहुत गर्मी या ठंडक आदि ये सब माइग्रेन को बढ़ाने का काम करते हैं. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Headache migraine more than 8 days in month risk of heart attack high BP
Short Title
महीने में 8 दिन से ज्यादा सिरदर्द यानी हार्ट फेल से बीपी तक का खतरा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महीने में 8 दिन से ज्यादा सिरदर्द यानी हार्ट फेल से बीपी तक का खतरा
Caption


महीने में 8 दिन से ज्यादा सिरदर्द यानी हार्ट फेल से बीपी तक का खतरा

Date updated
Date published
Home Title

Headache Alert : इतने दिन से अधिक सिरदर्द का रहना देता है हार्ट अटैक का संकेत