डीएनए हिंदीः Nose Bleeding in Winter : नाक से खून का आना  (Nose Bleeding) नकसीर फूटना (Nakseer Footna) भी कहलाता है. सर्दियों में ये समस्या कई लोगों में ज्यादा बढ़ जाती है. यह समस्या गंभीर तो  नहीं, लेकिन ये परेशानी तो जरूर पैदा करती है. सर्दी जुकाम और नाक से खून आने की क्या वजह होती है और इसका बचाव क्या है, चलिए जान लें.

ठंड में इन 4 बीमारियों में घी जहर की तरह करता है काम, खाने से पहले देख लें लिस्ट

सर्दी जुकाम में नाक से खून क्यों आता है
नाक में कई तरह के ब्लड वैसल्स होते हैं और ये बहुत नाजुक होते है. पतली लेयर से ढके होते है लेकिन जरा से नाखून या किसी तरह की चोट लगने पर या फिर बार-बार नाक साफ करने और उंगली डालने से फट जाते हैं. वहीं कई बार  एलर्जी , फुंसी, दाने या तेज गर्मी और ठंड से भी ये पतली झिल्ली फट जाती है.

इस झिल्ली के फटने से ही नाक से खून आता है. नाक में म्यूकस के जमा होने से नाक में नमी बनी रहती है जिससे नाक में घाव होने पर खून आने का डर रहता है. कई बार शुष्क हवा में सांस लेने से भी बलगम के साथ खून आने लगता है. नाक से खून ज्यादा आए और ये परेशानी बार-बार हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

Sore Throat: गले में दर्द और बंद नाक का अचूक नुस्खा जान लें, पूरी ठंड का ले सकेंगे बिना बीमार हुए मजा  

नकसीर फूटने पर तुरंत क्या करें

  • अगर नाक से खून गिरने लगे तो तुरंत सिर को पीछे की ओर लटका कर सो जाएं. 
  • अगर ठंड से नकसीर फूटी है तो बर्फ का प्रयोग न करें लेकिन गर्मी में बर्फ से सिकाई करें नाक की. 
  • नकसीर आने पर नाक से सांस ना लें, मुंह से सांस लें.  
  • प्याज को काटकर नाक के पास रखने और सूंघने से ब्लीडिंग रूक जाएगी. 
  • बेल के पत्तों को पानी में पकाकर उसमें मिश्री या बताशा मिलाकर पीने से नकसीर बंद हो जाती है.

नसों में खून के बहाव तेज कर देंगी ये 5 चीजें, स्लो ब्लड सर्कुलेशन की समस्या होगी दूर

नाम में खून आने लगे तो ऐसे करें बचाव

  • सर्दी में रात में  बेडरूम में हवा में नमी को बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर जरूर चलाएं.
  • सर्दी जुकाम का इलाज करने के लिए भाप लें.
  • सर्दी जुकाम को दूर करने के लिए गर्म सूप का सेवन करें फायदा होगा.
  • जोर लगाकर नाक साफ नहीं करें या नाक को खींचे नहीं वरना नाक से खून ज्यादा बहने लगेगा. नाक को हल्के से साफ करें.
  • पेट्रोलियम जेली या एंटी-सेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल नाक के अंदर करें.
  • खून नाक ज्यादा बह रहा तो आप फौरन डॉक्टर को दिखाएं. 

सर्दियों में हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट से बचना है तो आज से ही बदल दें ये 4 आदतें

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Frequent Nose Bleeding Causes treatment in winter nakseer futne par turant kya karen
Short Title
Nose Bleeding : नाक से बार- बार खून का आना देता है ये संकेत, जानें कैसे बचें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nose Bleeding : नाक से बार- बार खून का आना देता है ये संकेत, जानिए कैसे करें बचाव
Caption

Nose Bleeding : नाक से बार- बार खून का आना देता है ये संकेत, जानिए कैसे करें बचाव
 

Date updated
Date published
Home Title

Nose Bleeding : नाक से बार- बार खून का आना देता है ये संकेत, जानिए कैसे करें बचाव