भारत में डायबिटीज (Diabetes) की बिमारी काफी ज्यादा बढ़ गई है, बड़ी संख्या में लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस बिमारी के शिकार सिर्फ इंसान ही (Diabetes in Dogs And Cats) नहीं होते हैं, बल्कि कुत्ते और बिल्लियों को भी डायबिटीज हो सकती है. ऐसे में आपने अपने घर में पेट (Pets) डाॅग या कैट पाल रखा है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. 

पालतू कुत्ते और बिल्ली लोगों के काफी नजदीक होते हैं और परिवार का हिस्सा होते हैं. ऐसे में पता लगे कि आपके पेट एनिमल (Pets Care) को डायबिटीज जैसी बीमारी हो गई है तो इसके कारण आपको झटका लग सकता है.

डायबिटीज में दी जाती है इच्छामृत्यु
आंकड़ों के मुताबिक, किसी बिल्ली और कुत्ते को डायबिटीज होने पर इच्छामृत्यु दे दी जाती है, ताकि उन्हें इस बीमारी के चलते ज्यादा तकलीफ का सामना न करना पड़े. एक साल के अंदर करीब 20% बिल्लियों और कुत्तों को डायबिटीज होने पर इच्छामृत्यु दे दी जाती है. 

बता दें कि बिल्लियों के कुछ केस में इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है. वहीं कुत्तों के लिए इससे रिकवर करना ज्यादा मुश्किल होता है. मिडिल एज और बूढ़े कुत्ते और बिल्लियों को ये बीमारी हो सकती है, साथ ही वजन ज्यादा हो तो भी वो इस बीमारी का जोखिम रहता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes Management: शुगर के मरीजों का क्या होना चाहिए डेली रूटीन?

क्या है इसका कारण
इसकी सबसे बड़ी वजह है कैट और डॉग्स के नेचुरल लाइफ स्टाइल में बदलाव, जाने से आ रही है. आमतौर पर पहले पालतू डॉग्स को दूध रोटी या घर पर बना खाना ही खिलाया जाता था और अब उन्हें पैक्ड फूड दिया जाने लगा है. बता दें कि इनमें प्रिजर्वेटिव्स होते हैं और लगातार इस तरह के फूड्स खिलाने से उनमें फैट्स बढ़ता है और डायबिटीज की समस्या होती है.

कई लोग पिज्जा, बिस्किट जैसी चीजें भी डॉग्स को खिलाते हैं. डॉग्स को भरपूर एक्सरसाइज की जरूरत होती है, लेकिन उन्हें सिर्फ कुछ देर बाहर घुमाकर वापस घर में कैद कर दिया जाता है, जिसके कारण इनमें ये बीमारियां पनपने लगती हैं. विदेशी  नस्ल के कुत्तों जैसे लैब्राडोर, गोल्डर रिट्रीवर, जर्मन शेफर्ड, रोटवेईलर जैसी ब्रीड में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.  

क्या दिखते हैं लक्षण? 
आमतौर पर मधुमेह से पीड़ित होने की वजह कुत्तों को डायबिटिक कैटारेक्ट (मोतियाबिंद), इनफेक्शन, बाल झड़ने, वजन में कमी, अधिक यूरीनेशन, कम दिखाई देने, यूरीन में चींटी लगने, अधिक प्यास लगने जैसे लक्षण दिखते हैं, जिनपर आपको ध्यान देना चाहिए. 

इसके अलावा डायबिटीज से पीड़ित कुछ कुत्तों और 50% बिल्लियों में भूख कम हो जाती है, वहीं बिल्लियों का मुद्रा (Posture) बदल जाता है और वो कूदना भी बंद कर देती है.  डायबिटीज से पीड़ित कुत्तों को मोतियाबिंद होने का खतरा रहता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)    

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
diabetes in dogs and cat common symptoms of cure due to pedas and chocolate dogs suffering from diabetes and weight gain-
Short Title
आपके Pet Dog और Cat को भी हो सकता है Diabetes, दिखते हैं ये लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes in dogs and cats
Caption

Diabetes in dogs and cats

Date updated
Date published
Home Title

आपके Pet Dog और Cat को भी हो सकता है Diabetes, दिखते हैं ये लक्षण

Word Count
511
Author Type
Author