Kabz se Rahat ke Upay: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों का लाइफस्टाइल खराब हो गया है जिसके कारण सेहत पर बुरा असर पड़ता है. खराब खानपान और एक्टिव लाइफस्टाइल न होने की वजह से कब्ज की समस्या हो जाती है. कब्ज के कारण पेट सही से साफ नहीं होता है. कब्ज एक तरह का पाचन विकार है इसमें मल त्याग में कठिनाई होती है. कब्ज होने पर पेट में भारीपन, गैस, एसिडिटी और दर्द की समस्या हो सकती है. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो आपको कब्ज से राहत के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.
कब्ज से राहत के लिए अपनाएं ये आदतें (Constipation Relief Habits)
खूब पानी पिएं
आंतों में पानी की कमी के कारण भी मल कड़ा हो जाता है. ऐसे में मल त्याग में परेशानी होती है. आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए. इससे स्टूल सॉफ्ट होता है और पेट आसानी से साफ हो जाता है. आपको दिनभर में 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए.
न करें स्टूल को कंट्रोल
कई लोगों की बुरी आदत होती है वह प्रेशर होने पर स्टूल को कंट्रोल करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. यह आदत क्रॉनिक कब्ज में बदल सकती है. जिसके कारण आपके बाद में परेशानी हो सकती है.
IVF में AI की एंट्री! इसकी मदद से पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा, क्या अब मां बनने का सपना होगा आसान?
रूटीन में शामिल करें योग
एक्टिव लाइफस्टाइल न होना आपकी सेहत को असर करता है. मल त्याग में परेशानी होती है तो इन योग को करना चाहिए. डेली रूटीन में मलासन, धनुरासन और भुजंगासन करना चाहिए. इन्हें करने से गैस, अपच और सूजन से छुटकारा मिल सकता है.
फाइबर रिच फूड्स
सेहत के लिए फाइबर बहुत ही अच्छा होता है. आपको डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, ओट्स, और दालों को शामिल करना चाहिए. यह फूड्स पाचन को बेहतर करते है और स्टूल को सॉफ्ट करते हैं.
इन चीजों से करें परहेज
मैदा से बनी चीजों, आइसक्रीम, सौसेज, प्रोसेस्ड फूड आदि इन सभी चीजों से आपको परहेज करना चाहिए. इन्हें खाने से कब्ज की समस्या हो सकती है. यह पेट से जुड़ी समस्याओं को पैदा कर सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Constipation Relief
नहीं होता सही से पेट साफ, इन 5 आदतों को करें अपने डेली लाइफस्टाइल में शामिल