डीएनए हिंदी: सर्दी के मौसम में तिल का सेवन किसी औषधि से कम नहीं है. इनका इस्तेमाल खाने के आइटम से लेकर पूजा अर्चना में किया जाता है. तिल दो तरह के होते हैं. इनमें एक काले और दूसरे सफेद रंग के तिल होते हैं. सफेद तिलों का इस्तेमाल लड्डू बनाने से लेकर चिली पोटैटो समेत दूसरे खानपान की चीजों में किया जाता है. वहीं काले तिल का इस्तेमाल पूजा अर्चना में किया जाता है. काले तिल सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. इनमें दर्जनों पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जिनका सेवन करने मात्र से बीमारियों का खतरा टल जाता है. वहीं कई बीमारियों में यह फायदेमंद होते हैं. 

काले तिल में कैल्शियम से लेकर पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा-6, फाइबर, आयरन और मैग्नीशियम, भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही मेंटल हेल्थ को सही रखते हैं. इनका नियमित सेवन हड्डियों को मजूत करता है. आइए जानते हैं काले तिल से सेहत को मिलने वाले फायदे...

पाचन तंत्र को करता है बूस्ट

सर्दियों में ज्यादा खाने की वजह से पाचन तंत्र डैमेज होने लगता है. कब्ज से लेकर एसिडिटी और गैस जैसी तमाम समस्याएं आती हैं. ऐसे में काले तिलों का सेवन आपकी इन पेट संबंधित समस्याओं को दूर कर सकता है. इससे पाचन क्रिया बेहर होती है और पुराने से पुराना कब्ज टूट जाता है. 

हड्डियां होती हैं मजबूत

सर्दियों के मौसम में काले तिल का सेवन हड्डियों को स्ट्रोग करता है. काले तिल में  कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. सर्दियों में इसका सेवन जोड़ों और हड्डियों के दर्द को बाहर कर देती हैं. गठिया और गाउट की समस्या से छुटकारा मिलता है. यह बेहद फायदेमंद होता है. 

इम्यूनिटी बूस्ट

सर्दियों के मौसम में काले तिल का सेवन करने इम्यूनिटी स्ट्रोग होती है. बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. ​काले तिल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते हैं. इससे मौसमी बीमारियों से लेकर संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. 

मेंटल हेल्थ के लिए है सही

काले तिलों में मैग्नीशियम से लेकर विटामिन बी6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह दिमाग की सेहत के लिए फायदेंमंद होता है, जो मेंटल स्ट्रेस को दूर करने के सा​थ ही दिगाम को तेज करता है. 

दिल के लिए भी है फायदेमंद

काले तिल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल को बूस्ट करते हैं. इनका सेवन करने से हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
black sesame consuming 5 health benefits boost digestion bones and mental health control bp kale til ke fayde
Short Title
ब्लड प्रेशर के लिए रामबाण साबित होते हैं काले तिल, सर्दियों में खाने से मिलते है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Black Sesame Health Benefits
Date updated
Date published
Home Title

ब्लड प्रेशर के लिए रामबाण साबित होते हैं काले तिल, सर्दियों में खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Word Count
469
Author Type
Author