आजकल लोग खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle) और अनहेल्दी डाइट प्लान फॉलो करने की वजह से यूरिक एसिड की समस्या का शिकार बनते जा रहे हैं, बड़े ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि शरीर में जब यूरिक एसिड (Uric Acid) बढ़ने लगता है तो कई तरह की गंभीर बीमारियां शरीर में पनपने लगती हैं. इतना ही नहीं, इसके कारण जोड़ों में भयंकर दर्द (Joint Pain) की समस्या पैदा हो जाती है.
ऐसे में अगर आप यूरिक एसिड (Uric Acid Remedy) के मरीज हैं और इसे काबू में रखना चाहते हैं तो इन आयुर्वेदिक नुस्खों को आजमा (Herbs For Uric Acid) सकते हैं. इससे आपको जल्द ही फर्क नजर आएगा...
त्रिफला का करें सेवन
एक्सपर्ट्स के मुताबिक त्रिफला न केवल आपकी बॉडी के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, बल्कि यूरिक एसिड की समस्या को कम करने में भी यह काफी असरदार साबित हो सकता है. ऐसे में हर रोज रात में एक स्पून त्रिफला चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ पिएं, इसका अलावा बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए त्रिफला का काढ़ा बनाकर भी आप पी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए जरूरी है 'Mental Fitness' मानसिक और शारीरिक रूप से रहेंगे मजबूत
अदरक भी है फायदेमंद
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अदरक में पाए जाने वाले तत्व यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं. इसके लिए अदरक के रस को शहद के साथ मिक्स करें और फिर इस मिक्सचर को कंज्यूम करें. इससे यूरिक एसिड की वजह से होने वाले जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलेगी. बता दें कि इसके लिए अदरक की चाय का सेवन भी किया जा सकता है.
गिलोय का सेवन करें
गिलोय एक ऐसी जड़ी बूटी है, जो आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकती है. वहीं यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप 10 से 20 ml गिलोय के रस को सुबह-सुबह खाली पेट कंज्यूम कर सकते हैं. साथ ही इसके गिलोय की डंडी को बॉइल कर इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Uric Acid Remedy
इन जड़ी-बूटियों में छिपा है Uric Acid का पक्का इलाज, जोड़ों के दर्द से भी मिलेगी राहत