Drinks For Diabetic Patient- आज के समय में डायबिटीज की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह किसी जानलेवा बीमारी से कम नहीं है. क्योंकि ऐसी स्थिति में शरीर के अंग डैमेज होने लगते हैं, जिससे मरीज धीरे-धीरे मौत के करीब पहुंचता है. इसलिए ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल रखना बहुत जरूरी होता है. आज हम आपको 5 ऐसे आयुर्वेदिक हेल्दी ड्रिंक (Healthy Drink) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है.
गुनगुना नींबू पानी पिएं
डायबिटीज मरीजों के लिए सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीना किसी वरदान से कम नहीं है. इस बात पर ध्यान दें कि नींबू पानी में चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल कम मात्रा में करें. इससे शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स से सलाह लेने के बाद आप इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: मोटापा कम कर बॉडी शेप में ले आएंगी ये सब्जियां, थुलथुला पेट हो जाएगा अंदर
मेथी का पानी पिएं
मेथी के दाने फाइबर से भरपूर होते हैं और ये ब्लड में शुगर के अवशोषण को धीमा करते हैं. इसके लिए रात भर पानी में भीगे हुए मेथी दाने सुबह छानकर पिएं. नियमित रूप से इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है.
आंवल का जूस
आंवला विटामिन सी का खजाना होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिसके नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. वहीं आंवला शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है और इसकी मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
दालचीनी की चाय
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक दालचीनी में मौजूद तत्व शरीर में इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं, जिससे शुगर का रक्त में अवशोषण धीमा हो सकता है. इसके लिए दालचीनी की चाय पी सकते हैं. स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा तेजपत्ता भी डाल सकते हैं.
वेजिटेबल जूस पिएं
हरी सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और इनमें कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी कम होती है. ऐसे में आप सुबह स्वाद के अनुसार पालक, गाजर, ककड़ी और चुकंदर जैसी सब्जियों का मिश्रण बनाकर पी सकते हैं. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..
- Log in to post comments

Healthy Drinks
Drinks For Diabetes: इन 5 ड्रिंक्स में से रोज पिएं कोई एक, पूरे दिन कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल