डीएनए हिंदी: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान ने हमारी जीवनशैली को पूरी तरह से खराब कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग फिट रहने के लिए हर उपाय करते हैं. सुबह के ब्रेक फास्ट में ताकतवर चीजें शामिल कर सकते हैं. इनमें सबसे ताकतवर आटा बादाम का है. वैसे तो बादाम को लोग ड्राई फ्रूट की लिस्ट में शामिल करते हैं, लेकिन इसके आटे से भी कई बढ़िया चीजें बन सकती हैं. बादाम में प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स से भरपूर होती है. इसके सेवन से सेहत को कई फायदे मिलते हैं।
हड्डियों को मजबूत करता है
बॉडी की हड्डियों को ताकतवर और मजबूत बनाने में बादाम काफी मदद करता है, लेकिन बॉडी में कैल्शियम बहुत जरुरी है. बॉडी में हड्डियों की कमजोरी के नजर आते ही बादाम का सेवन शुरू कर दें. कैल्शियम की कमी को पूरा करने में बादाम का आटा बहुत मदद कर सकता है. क्योंकि इसमें कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है और आपको थकान भी नहीं होगी. साथ ही इसके आटे से पीठ और जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी.
दिल के लिए फायदेमंद
बादाम में ओमेगा 3 की और फैटी एसिड्स की भारी मात्रा होती है, इसका असली काम आपकी बॉडी में से बैड कोलेस्ट्रॉल को निकालने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है. साथ ही ये शरीर की हार्ट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है.
डायबिटीज में असरदार
बादाम के सेवन से डायबिटीज भी मेंटेन रहती है, क्योंकि बादाम में मैग्नीशियम और फाइबर की बड़ी मात्रा पाई जाती है, ये मैग्नीशियम इंसुलिन को बढ़ाने का काम करता है. साथ ही आपके शुगर को ठीक रखने में आपकी मदद करता है.
पाचन को ठीक करता है
पाचन की समस्या से परेशान हैं तो आज से ही अपनी डाइट में बादाम और बादाम के आटे का सेवन शुरू कर दें, क्योंकि बादाम में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो आपके पाचन को आराम देने में मदद करती है. इसे पेट की और भी कई अन्य समस्याओं में राहत मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Almond Flour: कमजोरी और थकान होने पर डाइट में शामिल करें बादाम का आटा, इन 3 बीमारियों को कर देती है खत्म