रोजाना दूध (Milk Benefits) पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, यही वजह है कि लोग अपनी डाइट में दूध जरूर शामिल करते हैं. बता दें कि दूध में कैल्शियम (Calcium) और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और यह हड्डियों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. हालांकि दूध की शक्ति बढ़ाने के लिए आप इसमें ये 5 चीजें मिलाकर पी सकते हैं. इससे सेहत को जबरदस्त लाभ मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में...
गुड़
सर्दियों में गुड़ का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. इसे दूध के साथ मिलाकर पीने से और भी ज्यादा फायदा मिलता है. इससे पाचन बेहतर होता है और शरीर को एनर्जी मिलती है. ऐसे में अगर आप थका हुआ महसूस कर रहे हैं तो दूध में गुड़ मिलाकर पी सकते हैं, इससे आपकी एनर्जी मिलेगी और इम्यूनिटी बढ़ेगा.
खजूर
खासतौर पर सर्दियों के मौसम में खजूर सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, यह इम्यून सिस्टम के लिए पावर हाउस की तरह काम करता है और इसे दूध के साथ मिलाकर खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इतना ही नहीं इससे गले में दर्द, सर्दी जुकाम की समस्या भी दूर होती है.
यह भी पढ़ें: सुबह बासी मुंह पिएं इस मसाले का पानी, खराब पाचन से High Sugar तक की समस्या होगी दूर
बादाम
इसके अलावा दूध में बादाम मिलाकर इसका सेवन करना काफी फायदेमंद होता है. दरअसल, बादाम में प्रोटीन, विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में पाए जाता है. इसके सेवन से इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है.
हल्दी
साथ ही आप दूध में हल्दी मिलाकर भी पी सकते हैं, यह एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. सर्दियों के मौसम में हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इम्यूनिटी के लिए हल्दी वाला दूध काफी फायदेमंद माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Anjeer Water Benefits: रातभर भिगोकर सुबह पिएं अंजीर का पानी, गिनते रह जाएंगे इसके फायदे
जायफल
वहीं आप इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए दूध में जायफल का पाउडर डाल सकते हैं. यह मसाला पाचन और इम्यून सिस्टम को बूस्ट मजबूत बनाने का काम करता है, इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Health Tips: ठंड में दूध में मिलाकर पिएं ये 5 चीजें, गिनते रह जाएंगे इसके फायदे