खराब जीवनशैली, खानपान में गड़बड़ी, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और अन्य कई कारणों की वजह से यूरिक एसिड (Uric Acid) की समस्या आजकल काफी आम हो गई है. बड़े ही नहीं, बल्कि कम उम्र के युवा भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि शरीर में यूरिक एसिड प्यूरीन (Purine) नामक रसायनों के टूटने से बनता है, जो कि प्यूरीन, मांस और कुछ तरह के अल्कोहल में पाए जाते हैं, इससे जोड़ों में भयंकर (Joint Pain Remedy) दर्द की समस्या होने लगती है. इसलिए यूरिक एसिड के मरीजों को सबसे पहले खानपान और जीवनशैली में सुधार करने की (Chutney For Uric Acid) सलाह दी जाती है.
इन 5 तरह की चटनियों से दूर होगी यूरिक एसिड की समस्या
अगर आप यूरिक एसिड के मरीज हैं और जोड़ों में होने वाले दर्द को दूर रखना चाहते हैं, तो डाइट में ये 5 तरह की स्पेशल चटनी जरूर शामिल करें. इससे यूरिक एसिड की समस्या कंट्रोल में रहती है और अन्य कई गंभीर बीमारियां दूर होती हैं. आइए जानें इन 5 स्पेशल चटनियों के बारे में...
यह भी पढ़ें: Anjeer Water: रातभर भिगोकर सुबह पिंए अंजीर का पानी, गिनते रह जाएंगे इसके फायदे
लहसुन की चटनी
आयुर्वेदिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लहसुन में बायोएक्टिव यौगिक होते हैं, जो यूरिक एसिड की समस्या को कम करने में मदद करती हैं. साथ ही लहसुन में मौजूद एलिसिन यूरिक एसिड की वजह से होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है.
हरी धनिया की चटनी
हरी धनिया में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मूत्रवर्धक गुण यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करते हैं. इससे कई तरह की अन्य गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है.
पुदीना और लहसुन की चटनी
इसके अलावा लहसुन और पुदीना प्यूरिन को पचाने में मदद करते हैं, साथ ही प्रोटीन मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं. इससे यूरिक एसिड की समस्या को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: कमजोरी, सांस फूलने की समस्या हो रही है महसूस? कहीं आपके शरीर में तो नहीं इस Vitamin की कमी
आंवला की चटनी खाएं
इसके अलावा आंवला की चटनी खाने से भी यूरिक एसिड की समस्या में आराम मिलता है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो डाइट में इस स्पेशल चटनी को जरूर शामिल करें.
नींबू के छिलकों की चटनी खाएं
नींबू के छिलकों की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को गर्म पानी में उबालकर कड़वाहट दूर करें और फिर इसमें मसाले मिलाकर बारीक पीस लें. इस चटनी के सेवन से भी कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Purine से बने क्रिस्टल को बाहर निकाल फेकेंगी ये 5 तरह की चटनी, Uric Acid में खाना कर दें शुरू