Aloo Khane Ke Nuksan: आलू का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें कई सारे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं लेकिन कुछ हेल्थ कंडीशन्स में आलू खाना नुकसानदायक हो सकता है. खासकर ज्यादा मात्रा में आलू का सेवन करना सही नहीं होता है. चलिए आपको अधिक मात्रा में आलू खाने से होने वाले नुकसान (Side Effects Of Potatoes) के बारे में बताते हैं. अगर आपको इससे जुड़ी समस्या है तो आलू खाने से परहेज करना चाहिए.
आलू खाने से होने वाले नुकसान (Side Effects Of Potatoes)
डायबिटीज की समस्या
आलू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स अधिक होता है यह डायबिटीज के मरीज के लिए सही नहीं होता है. आलू का अधिक सेवन करने से बल्ड शुगर लेवल बढ़ सकता है.
वजन बढ़ने का खतरा
आलू में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी की अधिक मात्रा होती है. आलू खाने से कैलोरी का इनटेक बढ़ जाता है. जिसके कारण वजन बढ़ सकता है. यह मोटापे की समस्या का कारण बन सकता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आलू खाने से परहेज करना चाहिए.
Health Tips: दूध में ये दो चीज मिलाकर पीने से मिलेंगे कमाल के फायदे, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
जोड़ों का दर्द और सूजन
आलू का सेवन दर्द और सूजन का कारण भी बन सकता है. आलू में ग्लाइकोएल्कालॉइड नामक एक तत्व होता है जो गठिया मरीज के लिए नुकसानदायक होता है. इसके कारण जोड़ों में दर्द और सूजन हो सकती है.
हार्ट डिजीज का खतरा
आलू में ट्रांस फैट अधिक होता है. अक्सर लोग आलू को तलकर बनाते हैं ऐसे में हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है. इसके कारण बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ती है जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है.
डाइजेशन से संबंधी समस्याएं
आलू में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है. इसके कारण पाचन में समस्या होती है. यह पाचन को मुश्किल बनाता है. ज्यादा आलू खाने के कारण गैस, पेट फूलना, कब्ज और दस्त जैसी समस्या हो सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Potatoes Disadvantages
हर सब्जी में डालकर खाते हैं आलू तो जान लें इसके हैरान करने वाले 5 नुकसान, करें परहेज