डीएनए हिंदीः कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट के बढ़ते (Heart Attack and Cardiac Arrest Increasing Among Young) मामले चिंताजनक हैं. साल 2022 में सिंगर केके (Singer KK) से लेकर भाभीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain) फेम दीपेश भान(Dipesh Bhan) , कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastva) जैसे कई और दिग्गज सितारों की जान हार्ट अटैक से हुई है.
आश्चर्य और चिंता की बात ये है कि इसमें से कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जो फिटिनेस कांशियस थे और जिम में उनको अटैक आए थे. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के उन स्टार्स के बारे में जान लें जिनकी मौत के पीछे कारण दिल का दौरा रहा है.
केके: बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर केके की इस साल म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. 53 साल के केके 31 मई को कोलकाता में परफॉर्म कर रहे थे़ जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत दक्षिण कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन रात करीब 10 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.केके की रोमांटिक सॉन्ग पर तगड़ी पकड़ थी. उन्होंने 3 दशकों से अधिक समय तक संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले मशहूर बॉलीवुड गाने गाए.
तो इसलिए जिम में ज्यादा आता है स्ट्रोक और हार्ट अटैक, ट्रेडमिल यूज करने से पहले जान लें ये 7 रूल
दीपेश भान: भाभी जी घर पर है फेम मलखान उर्फ दीपेश भान की भी मौत 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई थी. 23 जुलाई 2022 को उन्हें क्रिकेट खेलते वक्त हार्ट अटैक आ गया था. 3 साल पहले ही वह शादी के बंधन में बंधे थे.
राजू श्रिवास्तव: कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव को 21 सितंबर 2022 को जिम में 10 अगस्त 2022 वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो लगातार 41 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे थे, 59 साल की उम्र में 21 सितंबर 2022 को आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए थे.
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी : टीवी स्टार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का भी महज 46 साल की उम्र में ही निधन हो गया. सिद्धांत जिम में वर्कआउट कर रहे थे, इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया वो अचानक बेहोश हुए, सिद्धांत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
तबस्सुम: अभिनेत्री तबस्सुम का भी निधन हो गया उन्होंने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 18 नवंबर 2022 की शाम उन्हें हार्ट अटैक आया. फौरन ही उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन तब तक वह जिंदगी की जंग हार चुकी थी.
एंड्रिला शर्मा: बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का भी ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट के चलते महज 24 साल की उम्र में निधन हो गया. एंजिला को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आए थे हार्ट अटैक आने के बाद एक्ट्रेस का डॉक्टर ने कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन भी किया था लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गईं
के मुरलीधरन: साउथ फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर के मुरलीधरन का भी दिल का दौरा पड़ने से 2 दिसंबर 2022 को निधन हो गया. उन्होंने तमिलनाडु के कुंभकोणम में अपने होम टाउन में अंतिम सांस ली.
सर्दियों में हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट से बचना है तो आज से ही बदल दें ये 4 आदतें
प्रवीण सोबती: मशहूर सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण सोबती का भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से 7 फरवरी 2022 को निधन हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट ने 8 स्टार्स की ले ली इस साल जान, 4 को काम करते हुए आया था दौरा