कई लोग चाहकर भी खुश नहीं रह पाते हैं और वह हमेशा चिड़चिड़े रहते हैं. इसी वजह से वह डिप्रेशन में चले जाते हैं. वैसे तो मूड स्विंग होना स्वाभिक है लेकिन यह कई बार शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन (Serotonin Hormone) की कमी से भी हो सकता है. सोरोटोनिन हार्मोन (Serotonin Hormone) को हैप्पी हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है. यह हार्मोन याद्दाश्त, नींद और मूड से संबंधित कार्यों को कंट्रोल करता है. कई बार इस हार्मोन की कमी के कारण व्यक्ति तनाव में भी आ जाता है. अगर आपका मूड भी हर समय चिड़चिड़ा रहता है तो आपको भी सेरोटोनिन हार्मोन (Serotonin Hormone) की कमी हो सकती है. आज हम आपको ऐसे फूड्स (Serotonin Rich Foods) के बारे में बताएंगे जो इस हार्मोन की कमी को दूर करते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
केले में ट्रिप्टोफैन नाम का अमीनो एसिड पाया जाता है. इसके कम्पाउंड से शरीर में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन उत्पन्न होता है. इन दोनों से नींद अच्छी आती है और नींद के अच्छे से पूरा होने से मूड भी अच्छा रहता है.
Image
Caption
अनानास में भरपूर मात्रा में ट्रिप्टोफैन मौजूद होता है. यह आपके दिमाग में सेरोटिनिन को बढ़ाता है. अनानास खाने से मूड बूस्ट होता है और इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी आपके शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. यह इम्यूनिटी के लिए भी फायदेमंद होता है.
Image
Caption
बादाम में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं. इसमें मैग्नीशियम भी मौजूद होता है. मैग्नीशियम के सेवन से शरीर में सेरोटिनिन की विकास होता है. यह आपके मूड को अच्छा करने के लिए उपयोगी होता है. बादाम में मौजूद विटामिन बी2 और ई भी तनाव को दूर करने के लिए उपयोगी होते हैं.
Image
Caption
सोया प्रोडक्ट्स खाने से भी ट्रिप्टोफैन प्राप्त होता है. यह बॉडी में सेरोटिनिन लेवल को बढ़ाता है. सोया खाने से सेहत को और भी कई फायदे होते हैं. सोया प्रोडक्ट्स खाकर आप मूड को खुश रख सकते हैं.
Image
Caption
गाय के दूध में ट्रिप्टोफैन मौजूद होता है. इसमें एक प्रकार का अमिनो एसिड पाया जाता है. यह शरीर में सेरोटिनिन को बढ़ाता है और इससे नींद और मूड अच्छा होता है. सेरोटिनिन हार्मोन से मूड अच्छा हो जाता है आप इन सेरोटोनिन रिच फूड्स के सेवन से मूड को अच्छा कर सकते हैं.
Short Title
मूड रहता है चिड़चिड़ा तो हो सकती है सेरोटोनिन हार्मोन की कमी