डीएनए हिंदी: खाना खाने के बाद खट्टी डकार या बदहजमी की समस्या कई लोगों में पाई जाती है. कई लोगों को ब्लॉटिंग (Bloating) की दिक्कत भी रहती है. खाना ठीक से हजम ना हो तो कई बीमारियां शरीर में घर करने लगती है. इन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
खाना खाने के बाद जितना हो सके पानी पिएं लेकिन तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. खाने के थोड़ी देर बाद पानी पीने से खाना हजम भी होता है और एसिडिटी नहीं बनती है.
Image
Caption
आंवला खाने से कब्ज, खट्टी डकार और गैस आदि से राहत मिलती है. इसके सेवन से खाना आसानी से पचता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. आंवला खाने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त होता है. आप इसकी चटनी, मुरब्बा, अचार, जूस आदि का सेवन कर सकते हैं, इसके आलावा अगर आप चाहें तो इसे कैंडी के रूप में भी खा सकते हैं.
Image
Caption
खाना खाने के बाद थोड़ी देर वॉक करें. हालांकि अगर आप रोजाना सुबह 30 मिनट वॉक करते हैं तो भी आपकी सेहत के लिए अच्छा है. आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है. पाचन तंत्र सही से काम करता है. खाना अंगों तक पहुंचता है और अंदर ब्लोटिंग नहीं होती
Image
Caption
अदरक को पाचक भी कहा जाता है. अदरक से खाना बहुत अच्छा हजम होता है. आपको गैस या फिर पेट से जुड़ी कोई दूसरी दिक्कत है तो आप अदरक ले सकते हैं. अदरक खाने को अच्छी से पचा देता है. आप अदरक को किसी भी रूप में ले सकते हैं. अदरक की चाय भी बना सकते हैं.
Image
Caption
हींग में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हींग का सेवन करने से आप भोजन को आसानी से पचा सकते हैं. यह अपच व गैस की दिक्कत से आराम दिलाती है. आप हींग का पानी बनाकर पी सकते हैं, इसके अलावा आप एक चुटकी हींग का सेवन सीधा भी कर सकते हैं
Image
Caption
आपने अक्सर सुना होगा खाने को 32 बार चबाकर खाना चाहिए. ऐसा करने से भोजन छोटे-छोटे टुकड़ों में आसानी से टूट जाता है. यह लार में मिल जाता है और पाचन क्रिया को आसान बनाता है.