डीएनए हिंदी: आयुर्वेद के साथ साथ ऍलोपैथी में दही के सेवन के कई फायदे बताए गए हैं. यह शरीर से साथ पेट की कई बीमारियों को दूर रखता है. गर्मी में इसके सेवन से शरीर ठंडा और ऊर्जा से भरपूर रहता. लेकिन यदि हम दही के साथ शहद ( Honey and Curd Benefit ) को मिला लें और फिर इसका सेवन करें तो यह सिर्फ स्वाद में नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद ( Health Benefit ) है. 
 
बता दें कि शहद में पाए जाने वाले मिनरल्स में जिंक, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज और पोटेशियम ( Minerals in Honey ) जैसे पोषक तत्व शामिल हैं. इसलिए दही प्रोटीन और शहद में ग्लूकोज व्यक्ति के शरीर में ऊर्जा लाने के लिए बहुत लाभदायक है. अगर कोई कठिन वर्कआउट करता है तो वह इस मिक्स्चर को एक्सरसाइज के बाद ले सकता है. इससे मांसपेशियों को मजबूती मिलेगी और ऊर्जा में कमी नहीं आएगी. 

साथ ही दही में प्रोबायोटिक लैक्टोबैसिलस ( Mineral in Curd ) होता है जो अच्छे पाचन में और पेट को स्वस्थ रखने मे सहायता करते हैं. इसलिए गर्मियों के दिनों में दही और शहद के सेवन का सुझाव दिया जाता है.

'थप्पड़ कांड' के बाद पहली बार भारत आए Will Smith, फोटोज देख लोग बोले बॉलीवुड वालों अपना गाल बचाओ!

हड्डियों को रखता है मजबूत

दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम होने के कारण यह हड्डियों ( Healthy Bones ) को मजबूत रखने में सहायक होता है. यदि कोई व्यक्ति थकान, कमजोरी या हड्डियों के दर्द से जूझ रहा है तो उसे दही-शहद के मिश्रण का सेवन जरूर करना चाहिए.

दही और शहद के मिश्रण से कई बीमारियां दूर होती हैं. जैसे ब्लड क्लोटिंग, नर्वस सिस्टम फेलियर, डायरिया, आर्थराइटिस, दिल और खून के रोग इत्यादी. साथ ही इसमें में विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. यह ब्लोटिंग, गैस और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याओं को भी दूर करता है.

कैंसर से लेकर डायबिटीज तक को ठीक कर देने वाली इस सब्जी के फायदे जानकर आप रह जाएंगे हैरान ?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Honey Curd gives you relief from many diseases good in taste along with health
Short Title
Honey Curd देता है आपको कई बीमारियों से निजात, सेहत के साथ स्वाद में भी मस्त
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दही और शहद खाने के फायदे, दही और शहद के फायदे, yogurt and honey ayurveda, what is benefits of curd and honey, is it good to eat curd everyday, honey benefits weight loss, honey benefits sexually, honey benefits in hindi, honey benefits for men, honey bene
Caption

शहद और दही

Date updated
Date published
Home Title

Honey Curd देता है आपको कई बीमारियों से निजात, सेहत के साथ स्वाद में भी मस्त