डीएनए हिंदीः हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है. यही कारण है कि रक्तदान (Blood Donor Day) को महादान बताया जाता है. ब्लड डोनेट करके आप किसी भी व्यक्ति की बिना किसी खर्च के जान बचा सकते हैं. ब्लड डोनेट करने के कुछ लाभ भी होते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक साल में कितनी बार ब्लड डोनेट किया जा सकता है. आइए जानते हैं ब्लड डोनेशन (Benefits of Blood Donor Day) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में.
ब्लड डोनेट करने का लाभ
कई लोग मानते हैं कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. डॉक्टर से परामर्श लेकर ब्लड डोनेट किया जा सकता है. विशेषज्ञों की माने तो बार-बार खून दान करने से बॉडी में मुख्य कॉमपोनेंट्स जैसे आरबीसी, डब्लूबीसी, प्लेटलेट्स आदि तेज गति से बनते हैं जो शरीर के लिए बहुत लाभदायक बताए जाते हैं. यही कारण है कि ब्लड डोनेट करना फायदेमंद माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः World Blood Donor Day 2022 : रक्तदान करने वाले वीरों के नाम है यह दिन, जानिए कब मनाया गया था पहली बार
हर 6 महीने में करते हैं रक्तदान
ब्लड डोनेट करने से चक्कर आते हैं और शरीर में कमजोरी होती हैं, ऐसी बातें मात्र एक वहम है. एक हेल्दी व्यक्ति हर 6 महीने में रक्तदान कर सकता है. ऐसा करने से शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. ऐसे में अगर आप भी ब्लड डोनेट करने से डरते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Headache Home Remedies: सिरदर्द सताए तो आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
ब्लड डोनेट करने के फायदे
1.ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक का खतरा होगा कम हो जाता है.
2. कैंसर होने का जोखिम कम होता है.
3. लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है.
4. ब्लड डोनेट करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Blood Donor Day पर जानिए कितनी बार कर सकते हैं रक्तदान और इसके फायदे