डीएनए हिंदी: मशहूर स्टंट रिएलिटी शो 'रोडीज' की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में आ गई हैं. हाल ही में उन्हें कुछ लोग कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की तरह जान से मारने की धमकियां (Deadly Threat) देते दिखाई दे रहे हैं. ये धमकियां निहारिका तिवारी को उदयपुर कांड (Udaipur Murder Case) और नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर अपनी राय जाहिर करने के बाद मिल रही हैं. निहारिका ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने ने उदयपुर में हुई घटना की जमकर आलोचना की थी. इसी वीडियो के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं.
Niharika Tiwari ने कही थी ये बात
दरअसल, निहारिका ने उदयपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा- 'नुपुर शर्मा ने जो भी बोला गलत बोला लेकिन शुरुआत यहां से नहीं हुई थी. आपको जानना है तो वो वीडियो ध्यान से सुनिए. मान लिया कि उन्होंने गुस्से में नहीं बोला बल्कि वो ऐसी बात मानती हैं'.
ये भी पढ़ें- Suniel Shetty ने बॉलीवुड ड्रग्स केस पर दी सफाई, बोले- सब नशेड़ी-गंजेड़ी नहीं हैं, बच्चा समझकर..
निहारिका ने आगे कहा- 'दूसरी बात ये कि खुलेआम मर्डर हो रहा है यहां पर और हमारे प्रधानमंत्री जी को धमकी दी जा रही है तो क्या ये सही है? हम हिंदू शिवजी का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते हैं. हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा. नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन जिन्होंने हमारे शिवजी पर बोला उन पर भी एक्शन होना चाहिए'.
Mai uss chiz ke against hu jo act( murder ) religion ke naam pe app kissi ki jaan nahi le sakte . #NupurSharmaControversy #niharikatiwari pic.twitter.com/OFQAOYJRpK
— Niharika tiwari (@Niharik886) June 30, 2022
ये भी पढ़ें- Udaipur Kanhaiya Lal Murder सुनकर कांप उठे बॉलीवुड सितारे, Kangana Ranaut बोलीं- मैं सन्न हूं
इस वीडियो पर मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखें तो कुछ लोग निहारिका का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें भद्दे कमेंट्स के साथ कन्हैया जैसा हाल करने की धमकी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अब तू उल्टी गिनती करना शुरू कर दे, अब तेरी बारी है'. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में पुलिस जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Niharika Tiwari: रोडीज फेम को गला काटने की धमकी, Nupur Sharma-Udaipur कांड से जुड़ा है मामला