Niharika Tiwari: रोडीज फेम को गला काटने की धमकी, Nupur Sharma-Udaipur कांड से जुड़ा है मामला
Niharika Tiwari रिएलिटी शो Rodies के दौरान भी अपनी बेबाकी के लिए सुर्खियों में रही थीं. वहीं, हाल ही में इस एक्स-कंटेस्टेंट ने Udaipur Murder Case और Nupur Sharma पर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ धमकियां मिल रही हैं. निहारिका को 'कन्हैय्या लाल' की तरह जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर खुलेआम ऐसी धमकियां देने वाले लोगों पर जल्द कार्रवाई किए जाने की रिपोर्ट्स भी आ रही हैं.