मशहूर पॉप सिंगर, एक्ट्रेस और पूर्व मॉडल और पेज 3 आइकन सामंथा करेन फॉक्स उर्फ सैम फॉक्स (Samantha Fox) अब शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपनी लॉन्गटर्म पार्टनर लिंडा ऑल्सन (Linda Olsen) के साथ शादी रचा ली है. दोनों की सगाई दो साल पहले ही हुई है लेकिन शादी अब जाकर हो पाई है. इस लेस्बियन वेडिंग (Lesbian Wedding Photos) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सैम फॉक्स और लिंडा ऑल्सन की इस शादी की फोटोज दोनों के एक फैन अकाउंट पर शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटोज में नए कपल की बॉन्डिंग बेहद शानदार दिखाई दे रही है.
Image
Caption
इस शादी का इंतजार फैंस को लंबे समय से था लेकिन अब जाकर ये वेट खत्म हुआ है. वहीं, इन शादी की खूबसूरत फोटोज पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी रिएक्शन देते हुए उन्हें बधाइयां देते दिखाई दे रहे हैं.
Image
Caption
समांथा और लिंडा की वेडिंग फोटो सभी को भा गई हैं. लिंडा और समांथा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रही थीं और 2020 में उनकी सगाई भी हो चुकी थी.
Image
Caption
खूबसूरत बात ये भी है कि दोनों के परिवार वाले भी इस खुशी के मौके पर शमिल हुए हैं. शादी की तस्वीरों में सभी के मुस्कुराते चेहरे नजर आ रहे हैं
Image
Caption
समांथा और लिंडा दोनों ने ही अपनी शादी पर व्हाइट ब्राइडल ड्रेस पहनी हुई थी और दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Image
Caption
दोनों ने 18 जून को सारे रीति-रिवाज के साथ शादी की है. जहां सैम फॉक्स 56 साल की हैं, वहीं उनकी नई लाइफ पार्टनर लिंडा ऑल्सन की उम्र 46 वर्ष है.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक आलीशान इमारत में शादी की है जिसका नाम एस्सेक्स है. सैम फॉक्स ने अपनी शादी की स्टनिंग फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. कपल के फर्स्ट डांस से लेकर केक कटिंग सेरेमनी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Image
Caption
वहीं, शादी के बाद दोनों की एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें समांथा और लिंडा एक-दूसरे को किस करती नजर आ रही हैं. फैंस का मानना है कि ये उनके हनीमून की तस्वीर है.
Short Title
Samantha Fox Linda Olsen Wedding:लेस्बियन वेडिंग में एक-दूजे की हुईं ये एक्ट्रेस