Samantha Fox Linda Olsen Wedding: एक-दूजे की हुईं ये मशहूर एक्ट्रेस, लेस्बियन वेडिंग की खूबसूरत फोटोज
Samantha Fox Linda Olsen Wedding: हॉलीवुड की दो मशहूर हस्तियों ने शादी रचा ली है. उनकी लेस्बियन वेडिंग की फोटोज वायरल हो रही हैं. इस शादी का इंतजार फैंस को लंबे समय से था लेकिन अब जाकर ये वेट खत्म हुआ है. समांथा और लिंडा की वेडिंग फोटो सभी को भा गई हैं. लिंडा और समांथा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रही थीं और 2020 में उनकी सगाई भी हो चुकी थी. दोनों के परिवार वाले भी इस खुशी के मौके पर शमिल हुए हैं. शादी की तस्वीरों में सभी के मुस्कुराते चेहरे नजर आ रहे हैं. समांथा और लिंडा के फैन पेज ने इस मोस्ट एवेटेड शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.