विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. फिल्म ने दुनिया भर में अभी तक 440 करोड़ की कमाई कर ली है और यह मूवी विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की विरासत का जश्न मनाते हुए छावा ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया है. हालांकि फिल्म विवादों से घिर गई है. 

दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार मराठा योद्धाओं गनोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजो ने दावा किया है कि उनके पूर्वजों को गलत ढंग से पेश किया गया है. जिसके बाद उन्होंने 100 करोड़ रुपये के मानहानि मुकदमा करने की भी धमकी दे डाली है. इस धमकी को लेकर अब डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने रिएक्ट किया है. 

फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के भरोसेमंद सहयोगी गनोजी और कान्होजी ने मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ हाथ मिलाकर उन्हें धोखा दिया था, जिसके कारण मराठा शासक को पकड़ लिया गया और उन्हें जान से मार दिया गया था. हालांकि गनोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने अब छावा में इस सीक्वेंस पर आपत्ति जताई है और दावा किया है कि यह उनकी विरासत को गलत तरीके से खराब कर रहे हैं. अब छावा के डायरेक्टर ने भी इसपर पब्लिकली माफी मांगी है.

यह भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 10: 400 करोड़ के पार हुई विक्की कौशल की फिल्म, अब तक किया इतना कलेक्शन

100 करोड़ मानहानि का मुकदमा करने दी धमकी

बता दें कि गनोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म निर्माताओं की ऐतिहासिक फैक्ट की गलत पेशकश के लिए निंदा की है. उन्होंने छावा के निर्माताओं पर उनकी विरासत को धूमिल करने का आरोप लगाया है और शेयर किया है कि उन्होंने डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को कानूनी नोटिस जारी किया है और उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बाद में हुआ पछतावा, सीक्वल ने कमाए थे 800 करोड़

लक्ष्मण उतेकर ने मांगी माफी

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मण उतेकर ने पर्सनली जाकर वंशजों में से एक भूषण शिर्के के पास पहुंचे और परिवार को अनजाने में हुए इस दुख के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, '' हमने छावा में केवल गनोजी और कान्होजी के नामों का उल्लेख किया है, उनके उपनाम का उल्लेख किए बिना. हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि हम यह खुलासा न करें कि वे किस गांव के थे. हमारा इरादा शिर्के परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. अगर छावा से कोई असुविधा हुई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं. 

हालांकि डायरेक्टर के माफी मांगने के बाद भी शिर्के परिवार ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया और उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो वो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ मामले को आगे बढ़ाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Vicky Kaushal Chhaava Land Into Legal problem After Ganoji and Kanhoji Shirke Threat For 100 Crore Defamation Case Laxman Utekar issues apology
Short Title
इधर बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal की Chhaava का धमाल, उधर मेकर्स को मिली 100 करोड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhaava
Caption

Chhaava

Date updated
Date published
Home Title

इधर बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal की Chhaava का धमाल, उधर मेकर्स को मिली 100 करोड़ मानहानि की धमकी

Word Count
528
Author Type
Author