इधर बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal की Chhaava का धमाल, उधर मेकर्स को मिली 100 करोड़ मानहानि की धमकी
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) एक बार फिर से विवादों में फंस गई है. फिल्म पर गनोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज ने 100 करोड़ मानहानि मुकदमा करने की धमकी दी है, जिसके बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) ने माफी मांगी है.