बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और आलोक नाथ (Alok Nath) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दोनों के खिलाफ 22 जनवरी को हरियाणा के मुरथल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर थाने में दोनों एक्टर और एक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में कहा गया है कि सातों आरोपियों ने कथित तौर पर 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये ठगे हैं.
लखनऊ के गोमती नगर थाने में आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े सहित एक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में कहा गया है कि सातों आरोपियों ने 9.12 करोड़ रुपये ठगे हैं. दोनों बॉलीवुड अभिनेताओं और 11 अन्य लोगों पर हरियाणा के सोनीपत में भी इसी मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले में मामला दर्ज किया गया था.
क्या है पूरा मामला
ये मामला एक कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ा है, जो लाखों लोगों से करोड़ों रुपये इकट्ठा करने के बाद अचानक गायब हो गई. ये सोसाइटी पिछले 6 साल से लोगों से पैसा इकट्ठा कर रही थी, लेकिन जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो इसके निदेशक फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों एक्टर्स ने इस सोसाइटी की निवेश योजनाओं का प्रचार किया था, जबकि इसके एक कार्यक्रम में सोनू सूद भी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Shreyas Talpade और Alok Nath पर करोड़ों की धोखाधड़ी का केस, FIR हुई दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
हरियाणा में भी दर्ज हुई FIR
इससे पहले श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ सहित 11 लोगों के खिलाफ 22 जनवरी को हरियाणा के मुरथल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि दर्ज हुई इस शिकायत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(2) और 318(4) के तहत 13 व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए हैं. ये धाराएं धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी से प्रॉपर्ट ट्रांसफर के आरोपों से संबंधित थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Alok Nath Shreyas Talpade
Shreyas Talpade और Alok Nath पर गिरी गाज, 9 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज