Alok Nath Birthday: आलोक नाथ क्यों हैं 'संस्कारी बाबाजी' के किरदार में सबसे फिट एक्टर? जानिए
Alok Nath Birthday: फिल्मों में ज्यादातर किरदारों में संस्कारी बाबूजी का किरदार निभाने वाले आलोकनाथ अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों में काफी मशहूर हैं. उन्होंने न सिर्फ अपने किरदारों से ये साबित किया है कि रुपहले पर्दे पर उनका कोई सानी नहीं है.