डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई का फंक्शन जल्द शुरू होने वाला है. दिल्ली में स्थित कपूरथला हाउस (Kapurthala House) में दोनों की सगाई का समारोह हो रहा है. ऐसे में अब महमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपना समय निकालकर आज सुबह दिल्ली पहुंची और वो सगाई के वेन्यू पर भी पहुंच गईं. इसके अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए. वहीं सगाई में मोबाइल फोन भी बैन हैं. ये सब पैपाराजी के वीडियो में कैद हो गया है.

प्रियंका चोपड़ा बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई के लिए आज सुबह ही दिल्ली पहुंची. इसके बाद एक्ट्रेस कनॉट प्लेस के पास स्थित कपूरथला हाउस पहुंचीं. धीरे धीरे समारोह में बड़ी संख्या में मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है. प्रियंका के अलावा मनीष मल्होत्रा और मन्नारा चोपड़ा जो कि प्रियंका और परिणीति का कजिन बहन हैं और एक एक्ट्रेस भी हैं, उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में मोबाइल फोन का बैग नजर आया. इससे साफ जाहिर है कि सगाई में फोन बैन हैं. इससे पहले दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह,  कैटरीना कैफ विक्की कौशल,  कियारा आडवाणी  सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सेलेब्स की शादी में मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: Parineeti Chopra Raghav Chadha की सगाई के कपड़ों से गेस्ट लिस्ट तक, जानें पूरी डिटेल

वहीं दूल्हे राजा को भी सगाई से पहले स्पॉट किया गया. वो सिंपल व्हाइट कलर के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे थे. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चाय/कॉफी की चुस्की लेते हुए देखा गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parineeti chopra Raghav chadha engagement updates venue Kapurthala House
Short Title
Parineeti Raghav की सगाई में मोबाइल फोन हुए बैन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parineeti Chopra Raghav Chadha
Caption

Parineeti Chopra Raghav Chadha

Date updated
Date published
Home Title

Parineeti Raghav की सगाई में मोबाइल फोन हुए बैन, दिखे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त