Parineeti-Raghav Engagement: राघव की हुईं परिणीति, सामने आई पहली तस्वीर, इस अंदाज में की सगाई की घोषणा
Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement: नए कपल ने आखिरकार ऑफिशियली एक-दूसरे का होने की कतार में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में एक भव्य समारोह में दोनों की सगाई हो गई है.
Parineeti Raghav engagement: कपूरथला हाउस पहुंचीं Priyanka Chopra, 'नो फोन पॉलिसी' से लेकर सुरक्षा के दिखे पुख्ता बंदोबस्त
Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई का फंक्शन थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. ऐसे में दिल्ली के Kapurthala House में महमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. परि की बहन Priyanka Chopra को वेन्यू के बाहर स्पॉट किया गया.