भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया लगातार दो टेस्ट सीरीज हार गई थी. उसके बाद से गंभीर की आलोचना हो रही है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीत ली है और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. लेकिन गंभीर के कुछ फैसले पूर्व क्रिकेटर को रास नहीं आ रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने गंभीर को आड़े हाथ लिया है. जहीर का कहना है कि गौतम गंभीर टीम में असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
जहीर खान ने गंभीर पर लगाए आरोप
क्रिकबज से बात करते हुए जहीर खान ने गंभीर को लेकर कहा, "आपने कहा कि आपको फ्लेक्सबिलिटी रखनी है. नंबर एक और दो के अलावा अन्य फ्लेक्सिबल होंगे. आपकी उस फ्लेक्सबिलिटी के भीतर भी कुछ नियम लागू होते हैं और कुछ प्रोटोकॉल भी हैं. आपको इनका हर हाल में पालन करना होगा. आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो आपको कहीं न कहीं वापस आकर चोट पहुंचाएंगी और आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि ऐसा हो. इसी वजह से आपको उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना ही होगा."
उन्होंने आगे कहा, "आपक राहुल द्रविड और गौतम गंभीर के दृष्टिकोण की तुलना में काफी अलग हैं. आप ऐसा कह सकते हैं कि ये बुरा है अच्छा है या खराब है. हम कैसे अनुकूलन करते हैं. हर एक व्यक्ति इस सिस्टम का हिस्सा है. अब चाहे वो सीनियर मैनेजमेंट हो, थिंक टैंक हो, खिलाड़ी हो या फिर चयनकर्ता हो. आपको इसका आकलन करना होगा और पूरे सिस्टम को सुव्यवस्थित की जरूरत है."
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों के बल्लेबाज क्रम में बदलाव हुए हैं. अक्षर पटेल को ऊपर भेजा जा रहा है, जबकि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को नीचे क्रम पर भेजा जा रहा है. हालांकि राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और बैटिंग पोजिशन में बदलाव के कारण वो कमबैक नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कप्तान रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका के पास है करोड़ों की सपत्ती, देखें कितनी है नेटवर्थ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर पर क्यों भड़के जहीर खान, टीम कल्चर पर उठाए सवाल