हिंदी के बड़े कवियों में शुमार कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं. अग्रता अपने पति पवित्र खंडेलवाल के साथ अपने नए जीवन की शुरूआत कर रही हैं. पवित्र खंडेलवाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. अग्रता और पवित्र का विवाह उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुआ. ये शादी रविवार को हुई थी. विवाह के तुरंत बाद से सोशल मीडिया मंचों पर उनकी साथ की तस्वीरें वायरल होने लगी. सोशल मीडिया के ऊपर लोगों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग अग्रता और पवित्र को भर-भरकर के बधाई दे रहे हैं. 

क्या करती हैं अग्रता शर्मा?
कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा हैं. उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है, वहीं छोटी बेटी का नाम कुहू शर्मा है. अग्रता शर्मा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने गाजियाबाद में मौजूद दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. उसके बाद वो आगे की पढ़ाई करने इंग्लैंड चली गईं. वहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक में दाखिला लिया, और बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की. उसके बाद नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स का कोर्स किया. वो स्टडी में काफी अच्छी रही हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 'डिजिटल खिड़की' कंपनी की निदेशक बनीं. वहीं कुमार की छोटी बेटी ने भी इंग्लैंड से पढ़ाई की है. उन्होंने वहां किंग्स कॉलेज में साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. साथ ही वहां बीएससी की डिग्री प्राप्त की है.

कौन हैं पवित्र खंडेलवाल?
अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल की बात करें तो वो एक सफल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने बिजनेस जगत में अपना एक नया मुकाम हासिल किया है. उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स में कार्यरत हैं. वो खुद विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. उन्होंने अपने दम पर अपना मुकाम हासिल किया है. उनके बिजनेस स्किल्स को लेकर उनकी खूब तारीफ होती रही है.

शादी में लगा सेलिब्रेटी का जमावड़ा
अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की शादी में एक से बढ़कर एक सेलिब्रेटी इकट्ठा हुए थे. बॉलीबुड के गायक कैलाश खेर और सोनू निगम भी वहां पर मौजूद थे. उन्होंने अपने गानों से महफिल में समा बांध दी. शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों ने इनके गानों का जंकर लुत्फ उठाया. वहीं शादी समारोह में कुमार विश्वास के विवाह में खूब ठुमके लगाए. शादी में इस विवाह के समारोह में बड़ी संख्या में मेहमान इकट्ठा हुए थे. लगभग 200 मेहमान वहां मौजूद थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
who is kumar vishwas daughter agrata sharma married to businessman pavitra khandelwal profile
Short Title
क्या करती हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा, जानिए कौन हैं बिजनेसमैन दामाद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल
Date updated
Date published
Home Title

क्या करती हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा, जानिए कौन हैं बिजनेसमैन दामाद पवित्र खंडेलवाल?

Word Count
419
Author Type
Author